नई दिल्ली :गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया और गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जमशेद बी परदीवाला ने सोमवार को यहां सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में शपथ ली. भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) एन वी रमना ने उच्चतम न्यायालय के अतिरिक्त भवन परिसर के नवनिर्मित सभागार में एक समारोह के दौरान न्यायमूर्ति धूलिया और परदीवाला को पद की शपथ दिलाई.
न्यायमूर्ति धूलिया और न्यायमूर्ति पारदीवाला की नियुक्ति के साथ, शीर्ष अदालत 34 न्यायाधीशों की अपनी पूरी क्षमता हासिल कर लेगी. बता दें कि इस साल 4 जनवरी को न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी की सेवानिवृत्ति के बाद सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या घटकर 32 हो गई थी. उच्चतम न्यायालय के जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि न्यायमूर्ति पारदीवाला दो साल से अधिक समय तक सीजेआई के रूप में काम करेंगे.