दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

न्यायाधीश सुधांशु धूलिया और जमशेद बी पारदीवाला बने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश - film director and actor Tigmanshu Dhulia btother sudhanshu dhulia

गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सुधांशु धूलिया और गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जमशेद बी पारदीवाला ने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के रूप में शपथ ली. इन्हें पद की शपथ भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना ने दिलायी.

उच्चतम न्यायालय
उच्चतम न्यायालय

By

Published : May 9, 2022, 11:08 AM IST

Updated : May 9, 2022, 2:44 PM IST

नई दिल्ली :गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया और गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जमशेद बी परदीवाला ने सोमवार को यहां सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में शपथ ली. भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) एन वी रमना ने उच्चतम न्यायालय के अतिरिक्त भवन परिसर के नवनिर्मित सभागार में एक समारोह के दौरान न्यायमूर्ति धूलिया और परदीवाला को पद की शपथ दिलाई.

न्यायमूर्ति धूलिया और न्यायमूर्ति पारदीवाला की नियुक्ति के साथ, शीर्ष अदालत 34 न्यायाधीशों की अपनी पूरी क्षमता हासिल कर लेगी. बता दें कि इस साल 4 जनवरी को न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी की सेवानिवृत्ति के बाद सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या घटकर 32 हो गई थी. उच्चतम न्यायालय के जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि न्यायमूर्ति पारदीवाला दो साल से अधिक समय तक सीजेआई के रूप में काम करेंगे.

बता दें कि न्यायमूर्ति धूलिया उत्तराखंड से पदोन्नत होने वाले दूसरे न्यायाधीश होंगे. वे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक और अभिनेता तिग्मांशु धूलिया के भाई हैं. उनका कार्यकाल तीन साल से थोड़ा अधिक का होगा. गुवाहाटी उच्च न्यायालय से पहले न्यायाधीश धुलिया उत्तराखंड़ हाई कोर्ट में भी सेवा दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें-उच्चतम न्यायालय में दो न्यायाधीश नियुक्त, केंद्र ने जारी की अधिसूचना

पीटीआई

Last Updated : May 9, 2022, 2:44 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details