दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना के निजामपेट में गैस रिसाव से डरे लोग, सड़क हुआ जाम - telangana Hyderabad nizampet highway

हैदराबाद के निजामपेट में गैस रिसाव (gas leak) से लोग डरे हुए हैं. उन्होंने गायत्री टॉवर कंसट्रक्सन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उन पर कई आरोप भी लगाए हैं.

1
1

By

Published : Jan 8, 2022, 8:48 AM IST

Updated : Jan 8, 2022, 11:38 AM IST

हैदराबाद : तेलंगाना में हैदराबाद स्थित निजामपेट हाईवे (nizampet highway in telangana) पर पेयजल पाइपलाइनों की मरम्मत के दौरान गैस रिसाव होने की खबर है (Gas leakage in Hyderabad while repairing drinking water pipelines). यह घटना गायत्री टॉवर के पास हुई.

प्रत्यक्षदर्शियों को अनुसार जब जेसीबी की मदद से पानी की पाइप लाइन की मरम्मत की जा रही थी तभी अचानक गैस का पाइप टूट गया. इस घटना से लोगों दहशत में हैं.

निजामपेट में गैस रिसाव (वीडियो)

गैस का रिसाव होते ही आसापास धुंध सा छा गया. जिस कारण कुछ भी नजर नहीं आ रहा था. इस वजह से सड़क पर कुछ समय के लिए वाहनों का जाम लग गया. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर संबंधित अधिकारियों की मदद से गैस रिसाव पर काबू पाया.

इस घटना को लेकर लोग काफी डरे हुए हैं. एक व्यक्ति ने कहा कि पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है. हम लोगों ने इसको लेकर गायत्री टॉवर कंसट्रक्सन (Gayatri tower construction) को कई बार अगाह किया और सुझाव भी दिया है कि बिना अनुमति के कोई भी मरम्मत का काम ना करें. लेकिन उन्होंने हमारी बातों को नजअंदाज कर दिया.

Last Updated : Jan 8, 2022, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details