अलीगढ़:अलीगढ़ से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां मीट फैक्ट्री में गैस लीक होने से 50 लोगों की हालत गंभीर हो गई. जिन्हें इलाज के लिए जैन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जिसकी जानकारी डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने दी.
जानकारी देते जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र में अल दुआ मीट फैक्ट्री में गैस लीकेज के चलते बड़ा हादसा हो गया. यहां पैकेजिंग का काम कर रहे हैं करीब 50 लोग इसकी चपेट में आए हैं. जिन्हें इलाज के लिए जैन मेडिकल कॉलेज लाया गया. अलीगढ़ डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक हो गई, जिसके चलते फैक्ट्री में कुछ लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. वहीं, कई लोग बेहोश हो गए. जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल खतरे की कोई बात नहीं है.
पीड़ितों का हाल जानने के लिए जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और एसएसपी कलानिधि नैथानी जैन मेडिकल कॉलेज पहुंचे हैं और पीड़ितों का हाल चाल ले रहे हैं. डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़ितों में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं जो फैक्ट्री में पैकेजिंग का काम कर रही थीं. घटना के बाद मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची हैं और राहत कार्य जारी है.
गौरतलब है कि अलीगढ़ मीट फैक्ट्रियों का हब है. यहां 10 से ज्यादा मीट फैक्ट्रियां हैं. जो विदेशों में मीट निर्यात करती हैं. यहां बड़ी संख्या में कर्मचारी काम करते हैं. इसके पहले भी यहां गैस लीकेज की कई घटना हो चुकी है. अल्लाना मीट फैक्ट्री में कुछ साल पहले भीषण आग से नुकसान हुआ था. खास बात यह है कि इन मीट फैक्ट्रियों के आसपास रिहायशी इलाका भी है. हालांकि मौके पर जिला प्रशासन और दमकल विभाग की टीम स्थिति को काबू करने में लगी हुई हैं.
इसे भी पढे़ं-भदोही: सिलेंडर से गैस लीक होने पर लगी आग, पति-पत्नी झुलसे