दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में LPG लीक, मरीजों को शिफ्ट किया गया - एलपीजी लीक

मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में शनिवार को एलपीजी लीक (LPG leak) हो गई. गनीमत ये रही कि समय पर मरीजों को शिफ्ट कर दिया गया. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

मुंबई का कस्तूरबा अस्पताल
मुंबई का कस्तूरबा अस्पताल

By

Published : Aug 7, 2021, 3:17 PM IST

मुंबई:कस्तूरबा अस्पताल में शनिवार को एलपीजी लीक (LPG leak) होने से हड़कंप मच गया. गैस लीक होते ही अस्पताल प्रशासन ने इमारत को खाली कराकर कोरोना मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया. कस्तूरबा अस्पताल के वार्ड 27 और 28 में शनिवार को LPG लीक होने की सूचना मिली.

रिसाव होते ही सुरक्षा गार्डों और अन्य कर्मियों ने गैस की आपूर्ति बंद कर दी. इमारत के 58 मरीजों को दूसरे वार्डों में ले जाया गया है. इनमें से 20 मरीज कोरोना संक्रमित हैं. मुंबई फायर ब्रिगेड और गैस कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और गैस रिसाव की जांच कर रहे हैं.

मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में गैस लीक होने पर मरीजों को शिफ्ट किया गया

इस बीच, मुंबई की मेयर (Mumbai Mayor) किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar ) ने कहा कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई क्योंकि तुरंत मरीजों को दूसरी जगहों पर शिफ्ट कर दिया गया. मुंबई नगर निगम का कस्तूरबा अस्पताल (Kasturba Hospital) सात रास्ता इलाके में स्थित है. इस अस्पताल में विभिन्न संक्रामक रोगों के मरीजों का इलाज किया जाता है.

पिछले साल जब कोरोना वायरस (corona virus) फैलना शुरू हुआ था तब ये अस्पताल मरीजों का इलाज करने वाला पहला अस्पताल था. अस्पताल में कोरोना की जांच करने वाली पहली प्रयोगशाला भी है.

पढ़ें- मुंबई के अस्पताल में आग की घटना, अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज

पढ़ें- महाराष्ट्र के बदलापुर में फैक्टरी से गैस लीक होने पर मची अफरातफरी

पढ़ें- तिरुपति में अपार्टमेंट में गैस रिसाव से आग लगी, बड़ा हादसा टला

ABOUT THE AUTHOR

...view details