मुंबई:कस्तूरबा अस्पताल में शनिवार को एलपीजी लीक (LPG leak) होने से हड़कंप मच गया. गैस लीक होते ही अस्पताल प्रशासन ने इमारत को खाली कराकर कोरोना मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया. कस्तूरबा अस्पताल के वार्ड 27 और 28 में शनिवार को LPG लीक होने की सूचना मिली.
रिसाव होते ही सुरक्षा गार्डों और अन्य कर्मियों ने गैस की आपूर्ति बंद कर दी. इमारत के 58 मरीजों को दूसरे वार्डों में ले जाया गया है. इनमें से 20 मरीज कोरोना संक्रमित हैं. मुंबई फायर ब्रिगेड और गैस कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और गैस रिसाव की जांच कर रहे हैं.
इस बीच, मुंबई की मेयर (Mumbai Mayor) किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar ) ने कहा कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई क्योंकि तुरंत मरीजों को दूसरी जगहों पर शिफ्ट कर दिया गया. मुंबई नगर निगम का कस्तूरबा अस्पताल (Kasturba Hospital) सात रास्ता इलाके में स्थित है. इस अस्पताल में विभिन्न संक्रामक रोगों के मरीजों का इलाज किया जाता है.