दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के बदलापुर में फैक्टरी से गैस लीक होने पर मची अफरातफरी - गैस लीक होने पर मची अफरातफरी

महाराष्ट्र के बदलापुर में गुरुवार रात एक फैक्टरी से गैस रिसाव होने से इलाके में हड़कंप मच गया. काफी मशक्कत के बात रिसाव रोका जा सका.

गैस लीक होने पर मची अफरातफरी
गैस लीक होने पर मची अफरातफरी

By

Published : Jun 4, 2021, 2:43 AM IST

Updated : Jun 4, 2021, 8:10 AM IST

मुंबई :महाराष्ट्र के बदलापुर में गुरुवार रात करीब 10:22 बजे एक फैक्टरी से गैस रिसाव होने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. इस घटना को लेकर इलाके के एक व्यक्ति ने बताया कि, जब वह अपने साथियों के साथ फैक्ट्री में काम कर रहा था तो उसे अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी. बाद में पता चला कि इलाके के एक फैक्ट्री में गैस का रिसाव हुआ है.

गैस लीक होने पर मची अफरातफरी

स्थानीय लोगों ने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की. गैस लीक होने की सूचना पर ठाणे नगर निगम हरकत में आया. आनन-फानन में गैस लीक बंद करने का प्रयास किया गया. रात करीब साढ़े ग्यारह बजे रिसाव रोका जा सका.

पढ़ेंः भारत समेत एशियाई देशों को 70 लाख वैक्सीन देगा अमेरिका

नगर निगम का कहना है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.

(एएनआई)

Last Updated : Jun 4, 2021, 8:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details