ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक दुकान में गैस के सिलेंडर में आग लगने के बाद हुए धमाके में दो दमकलकर्मियों समेत सात लोग घायल हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
ठाणे नगर निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि शनिवार रात 11 बजे वागले एस्टेट इलाके में ऑटो के कलपुर्जों की दुकान में आग लग गई और इस आग ने पास के दो घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया.
अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद दो दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आरडीएमसी का एक दल भी वहां पहुंचा.
यह भी पढ़ें :झारखंड के पाकुड़ में अलकतरा ड्रम में धमाका, 8 लोग झुलसे