बेंगलुरु : नौवहन उत्पाद निर्माता कंपनी गार्मिन ने भारत में 'नाविक' युक्त उपकरण लांच किया है. यह जानकारी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने दी.
भारतीय क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली (आईआरएनएसएस) को 'नाविक' कहा जाता है. यह स्वतंत्र क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली है जिसका विकास भारत ने किया है. अंतरिक्ष एजेंसी ने गार्मिन द्वारा अपने उपकरण जीपीएसएमएपी 66 एसआर और जीपीएसएमएपी 65एस में नाविक को शामिल करने पर आभार व्यक्त करते हुए कंपनी से आह्वान किया कि वह उपग्रह नौवहन आधारित अपने सभी उपकरणों में नाविक को अभिन्न हिस्सा बनाए.
इसरो (ISRO) ने कहा कि नाविक सटीक जानकारी देता है और इसके सिग्नल पहाड़ी और सघन बसे शहरी इलाकों में भी उपलब्ध रहते हैं. नाविक युक्त उपकरणों से इसका लाभ मिल सकता है. नाविक का विकास भारत में और इसकी सीमा से बाहर 1500 किलोमीटर के दायरे में स्थित जगहों के बारे में उपयोगकर्ताओं को सटीक जानकारी देने के लिए किया गया है.