सूरत :एक तरफ जहां पूरे देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कई राज्यों में अस्पताल में बेड और सुविधाओं की कमी है. गुजरात के सूरत शहर में लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां कचरा ढोने वाले वाहन से वेंटीलेटर मशीनें ले जाई गईं.
दरअसल सूरत के स्विमवेर अस्पताल में वेंटिलेटर नहीं थे. वलसाड सिविल अस्पताल से वेंटिलेटर मंगाए गए. हैरानी तब हुई जब वेंटिलेटर सूरत नगर निगम के कचरा ढोने वाली गाड़ी से ढोए गए. लाखों की कीमत वाले वेंटिलेटरों को कचरा टेंपो में ले जाया गया.