दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सूरत में लापरवाही, कचरा वाहनों से पहुंचाईं वेंटिलेटर मशीनें - surat municipal corporation

गुजरात के सूरत में महंगी वेंटिलेटर मशीनें नगर निगम के कचरा ढोने वाले वाहनों से ले जाने का मामला सामने आया है. जिम्मेदार अधिकारी भी इस मामले पर चुप्पी साधे हैं.

कचरा वाहनों से पहुंचाईं वेंटिलेटर मशीन
कचरा वाहनों से पहुंचाईं वेंटिलेटर मशीन

By

Published : Apr 5, 2021, 10:11 PM IST

सूरत :एक तरफ जहां पूरे देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कई राज्यों में अस्पताल में बेड और सुविधाओं की कमी है. गुजरात के सूरत शहर में लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां कचरा ढोने वाले वाहन से वेंटीलेटर मशीनें ले जाई गईं.

दरअसल सूरत के स्विमवेर अस्पताल में वेंटिलेटर नहीं थे. वलसाड सिविल अस्पताल से वेंटिलेटर मंगाए गए. हैरानी तब हुई जब वेंटिलेटर सूरत नगर निगम के कचरा ढोने वाली गाड़ी से ढोए गए. लाखों की कीमत वाले वेंटिलेटरों को कचरा टेंपो में ले जाया गया.

कचरा वाहनों से पहुंचाईं वेंटिलेटर मशीन

पढ़ें- असम में एक बूथ पर मतदाता सूची में सिर्फ 90 नाम, वोट पड़े 171

जब 'ईटीवी भारत' ने इस पूरे मामले पर वलसाड सिविल अस्पताल के अधीक्षक मकवाना से बात करनी चाही लेकिन वह पूरे मामले की जानकारी देने से बचते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details