अंबिकापुर : हम बात कर रहे हैं अम्बिकापुर की स्वच्छता दीदीयों की जो ना सिर्फ देश के सामने एक उदाहरण बनीं बल्कि, अपना और अपने बच्चों का भविष्य सुधार रहीं हैं. ये दीदीयां लोगों के घर घर जाकर कचरा कलेक्ट करती हैं. उस कचरे को छांटती हैं .फिर उस कचरे का रियूज किया जाता है. जिससे इन्हें आमदनी होती है. कचरे से कमाई का यह मॉडल ऐसा सफल हुआ कि आज पूरा देश इस मॉडल को अपना रहा है.
कब से शुरु हुआ था काम :साल 2014 में तत्कालीन कलेक्टर ऋतु सेन ने एक परिकल्पना की . स्वच्छ भारत मिशन के तहत होने वाले काम का सम्पूर्ण जिम्मा महिला समूहों को दे दिया. 2015 में यह काम शुरू हुआ. महिला समूह खुद से पैसा कमाकर आपस में वितरित करती हैं. धीरे धीरे कारवां बढ़ता गया. 2015 में समूह की हर महिला को 2 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलता था. हर वर्ष यह मानदेय 1 हजार बढ़ता गया. आज इन महिलाओं का मानदेय 9 हजार प्रतिमाह हो चुका है. यहां काम कर रही महिलाओं में सबकी अपनी-अपनी कहानी है. हमने 5 महिलाओं से बात की है.
पति ने साथ छोड़ा लेकिन हौंसला नहीं टूटा : स्वच्छता दीदी सुनीता बताती हैं कि "2010 में शादी हुई तो अम्बिकापुर आई. लेकिन 2014 में पति से अलग हो गई. इसके बाद सिलाई का काम करती थी. लेकिन उसमे कमाई फिक्स नहीं थी. तो मैं काम की तलाश में थी. तब मुझे यह काम मिला, शुरु में 2 हजार मिलता था. हम लोगों को बताया गया कि ये आपका ही काम है. इसमे जितना आप करेंगी आपका ही फायदा होगा. मैं अपने बच्चे के साथ यहां रहती थी. क्योंकि दूसरे जगह बच्चे को छोड़कर काम करना पड़ता. जब यहां आई तो बच्चा 2 साल का था. आज वो नौंवी कक्षा में पढ़ रहा है. उसका पालन पोषण अच्छे से कर पा रही हूं, जीवन में बहुत बदलाव है, किसी से पैसे उधार नहीं लेने पड़ते"
पति की मौत के बाद बना सबसे बड़ा सहारा :देवी गंज सेंटर की स्वच्छता दीदी बबीता लकड़ा शुरुआत से ही इस काम से जुड़ी हैं. बबीता ने बताया कि '' दो बच्चे हैं पति नही हैं, एक्सीडेंट में डेथ हो गई. उसके बाद से इसी काम से घर चल रहा है. पहले लगता था कि कैसे घर चलेगा, लेकिन अब 9 हजार मिल रहा है तो बढ़िया हो गया है.''
वेस्ट कलेक्शन से की एमएससी की पढ़ाई :ठनगन पारा एसएलआरएम सेंटर की दीदी मंजूषा कुजूर ने बताया कि" मैं पहले 2021 से इस काम से जुड़ी. पहले पढ़ाई के लिए घर से पैसे लेने पड़ते थे. मां नही हैं, पापा से ही पैसा मांगते थे. लेकिन अब इसमे काम करने से मैं अपने सभी भाई बहनों को पढ़ा रही हूं. मैं एमएससी पढ़ने के बाद यह सब काम कर रही हूं. हम लोग 4 भाई बहन हैं"