दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गरबा एक्सप्रेस में लगी आग, ट्रैक मैन की सजगता से बाल-बाल बचे यात्री - ट्रेन में आग

गया-धनबाद ग्रेंड कोड लाइन से गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के पहिये में आग लग गई. आग बुझाने में रेलकर्मियों को 15 मिनट का समय लगा. इस दौरान परिचालन बाधित रहा.

Garba Express wheel caught fire
Garba Express wheel caught fire

By

Published : Jun 27, 2023, 2:21 PM IST

गिरिडीह: गांधीधाम-हावड़ा से चलने वाली गरबा एक्सप्रेस के ट्रेन के पहिये में आग लग गई. यह आग गया-धनबाद ग्रेंड कोड लाइन में चेंगरो से चौधरीबांध रेलवे स्टेशन के बीच लगी. मंगलवार की सुबह लगी इस आग पर काबू पाया गया, जिसके बाद परिचालन शुरू हो सका.

ये भी पढ़ें:पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा, बांकुड़ा में दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, 12 डिब्बे पटरी से उतरे

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लगभग पौने चार बजे बजे हजारीबाग रोड आरपीएफ को यह सूचना मिली कि गरबा एक्सप्रेस के पहिये में आग लग गई है. धनबाद सुरक्षा नियंत्रण से मिली इस सूचना के बाद आरपीएफ के साथ रेलकर्मी हरकत में आ गए. आरपीएफ निरीक्षक ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. इस बीच रेलकर्मी वहां पर पहुंचे जहां पर ट्रेन खड़ी थी. यहां 15 मिनट की मेहनत के बाद पहिये में लगी आग को बुझाया जा सका. सुबह लगभग 5 बजे ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई.

क्या है पूरा मामला:दरअसल सुबह में जब गरबा एक्सप्रेस गुजरी तो चौधरीबांध के ट्रैक मैन की नजर पहिये में लगी आग पर पड़ी. ट्रैक मैन ने इसकी सूचना धनबाद सुरक्षा नियंत्रण को दी. सूचना पर ट्रेन को रुकवाया गया और आग पर काबू पाया गया. रेलवे ने बताया कि ब्रेक बाइंडिंग के कारण इंजन से पहले कोच के चक्के में आग लगी थी. इस वजह से ट्रेन थोड़ी देर के लिए खड़ी रही. कुछ देर के लिए इस रूट पर अन्य ट्रेन का भी परिचालन बाधित रहा. बाद में सब सामान्य हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details