दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम-त्रिपुरा सीमा पर 2.4 करोड़ रुपये का गांजा जब्त - असम पुलिस

असम-त्रिपुरा सीमा पर करोड़ों के गांजे की बड़ी खेप जब्त की गई है. असम पुलिस ने करीमगंज जिले के चुरैबाड़ी चेकपोस्ट पर ट्रस से तस्करी के दौरान ये पदार्थ बरामद किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 17, 2022, 9:47 AM IST

गुवाहाटी :असम पुलिस ने असम-त्रिपुरा सीमा (Assam-Tripura border) से 2.4 करोड़ रुपये मूल्य के गांजे की एक बड़ी खेप जब्त की है. असम के करीमगंज जिले के चुरैबाड़ी चेकपोस्ट पर शनिवार शाम एक ट्रक से तस्करी किए गए पदार्थ बरामद किए गए. यह खेप त्रिपुरा से आ रही थी. पुलिस ने पंजाब के फरीदकोट जिले के रहने वाले परविंदर सिंह और त्रिपुरा के सिपाहीजला के निवासी हुसैन नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने कहा कि दोनों एक बड़े तस्करी गिरोह की ओर से खेप ले जा रहे थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार की देर शाम को रबर के अर्क से लदा एक 18 पहिया ट्रेलर ट्रक अगरतला से असम होते हुए दिल्ली जा रहा था. ट्रक जब चुराईबाड़ी गेट पर पहुंचा तो रबर के अर्क से भरे 72 ड्रमों से कुल दो टन चार क्विंटल गांजा बरामद किया गया.

पुलिस ने दावा किया कि गांजे की अनुमानित बाजार कीमत करीब 2.4 करोड़ रुपये होगी. ट्रक पुलिस हिरासत में है और गिरफ्तार दो लोगों से पूछताछ जारी है. घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी दिबाकर गोगोई ने कहा कि उन्होंने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट की विशिष्ट धारा के तहत मामला दर्ज किया है.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details