महासमुंद :छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक बार फिर गांजा तस्करी के नेटवर्क को क्रैक करने में सफलता हासिल की है. इस मामले में पुलिस ने ट्रक में एमपी ले जा रहे गांजा को जब्त करने के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों की गिरफ्तारी भी की है. इस 700 किलो गांजे को पुलिस ने जब्त किया है, उसकी कीमत 1 करोड़ 40 लाख रुपए बताई जा रही है. जिन दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा है, वो आपस में भाई हैं. ये दोनों ओडिशा से गांजा लेकर एमपी जा रहे थे, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस के चंगुल में फंस गए.
साइबर सेल की कार्रवाई : साइबर सेल और सिंघोड़ा थाना की टीम ने अवैध गांजा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है. टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, तस्कर ओडिशा से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा ट्रक में छिपाकर एमपी ले जा रहे हैं. नेशनल हाईवे 53 में पुलिस ने नाकेबंदी की. कुछ समय बाद ओडिशा की ओर से महाराष्ट्र पासिंग का ट्रक आया. ट्रक में 2 व्यक्ति सवार थे, जिनसे ट्रक में रखे सामान के बारे में पूछताछ की गई.