राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में राजनांदगांव पुलिस ने गांजा तस्करी का रैकेट चलाने वाले आरोपी पुखराज वर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से गांजा की सबसे बड़ी खेप बरामद की गई है. पुखराज के पास से कुल 371 किलो गांजा जब्त किया गया है जिसकी कीमत बाजार में 22 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. गांजे के साथ पुलिस को पुखराज वर्मा के ठिकाने से 12 लाख रुपये कैश और 32 तोला सोना मिला है, जिसकी कीमत 12 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.
इसपर बात करते हुए एसपी संतोष सिंह ने बताया कि, जिले में अवैध शराब और गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस बड़ा अभियान चला रही है जिसके तहत पुलिस को गांजा तस्करी के रैकेट को पकड़ने में सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि तुलसीपुर रेलवे कुआं चौक के पास थाना से निगरानीशुदा बदमाश पुखराज वर्मा के घर से अवैध रूप से गांजा की बड़ी खेप मिली है. पूर्व में इसे जिले में सप्लाई किए जाने की जानकारी मिली थी. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के घर में जब रेड की कार्रवाई की तो अवैध रूप से 371 किलो गांजा बरामद किया गया.