Ganja Smuggler Arrested In Mahasamund: महासमुंद में 200 किलो गांजा समेत दो तस्कर गिरफ्तार, अब तक 11 करोड़ का गांजा सीज - Ganja Smuggling In Chhattisgarh
Ganja Smuggler Arrested In Mahasamund महासमुंद पुलिस ने गांजा के खिलाफ सख्ती दिखाई है. सिंघोड़ा पुलिस ने रुटीन चेकिंग के दौरान दो सौ किलो गांजा जब्त किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.जिसमें एक महिला भी शामिल है.इस साल अब तक पुलिस ने जिले भर की अलग-अलग कार्रवाई में 11 करोड़ रुपए का गांजा सीज किया है. यह कार्रवाई पुलिस ने शुक्रवार को की है. Ganja Smuggling In Chhattisgarh
महासमुंद में गांजा तस्कर गिरफ्तार
By
Published : Jun 30, 2023, 4:33 PM IST
|
Updated : Jun 30, 2023, 4:46 PM IST
11 करोड़ का गांजा सीज
महासमुंद : महासमुंद पुलिस ने गांजा के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है. हाल ही में सिंघोड़ा पुलिस ने रुटीन चेकिंग के दौरान गांजा तस्करी करते दो लोगों को गिरफ्तार किया है.जिसमें एक महिला भी शामिल है.आरोपियों के पास से पुलिस ने 200 किलो का गांजा जब्त किया है.ये लोग ओडिशा से गांजा लेकर आ रहे थे.
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई :पुलिस के मुताबिक मुखबिर से एक कार में गांजा की तस्करी होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद रेहटीखोल में पुलिस ने वाहन चेक करना शुरु किया.तभी ओडिशा की तरफ से एक कार आते दिखी.मुखबिर के बताए सूचना के आधार पर पुलिस को कार सवारों पर शक हुआ.पुलिस ने कार सवारों को रोका और चेकिंग शुरु की.
गाड़ी के डिक्की से गांजा बरामद : पुलिस ने जब गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो डिक्की से 200 किलो गांजा बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने कार चालक गणेश मजूमदार निवासी पश्चिम बंगाल और लक्ष्मी दुलाई को गिरफ्तार किया.गिरफ्तारी के बाद दोनों ने पुलिस के सवालों का ठीक जवाब नहीं दिया.पुलिस ने जब आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि ये गांजा को लेकर ओडिशा से आ रहे थे.गांजे की डिलिवरी रायपुर में करनी थी.जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की.
''ये दोनों ओडिशा से गांजा लेकर आ रहे थे.ये दोनों ही पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. पुरुष आरोपी मुर्शिदाबाद जिले का है.अभी तक 11 करोड़ का गांजा हमारी पुलिस टीम ने सीज किया है.इसके साथ 10 करोड़ के वाहन जब्त किए गए हैं. एक सौ दस आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है.'' धर्मेंद्र सिंह,एसपी
अब तक 11 करोड़ का गांजा हुआ जब्त :गौरतलब है कि महासमुंद पुलिस एक जनवरी 2023 से लेकर अभी तक 58 गांजा तस्करी के केसों में 110 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से अब तक 11 करोड़ का 4 हजार 408 किलो गांजा जब्त किया गया है. साथ ही पुलिस ने 53 वाहनों की जब्ती बनाई है. बावजूद इसके ओडिशा के रास्ते गांजा की तस्करी नहीं रुकी है.पुलिस आगे भी गांजा तस्करों के खिलाफ सख्ती से निपटने की बात कह रही है.