दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कटहल के ट्रक से गांजा जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार - अंतर-राज्य गांजा तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़

ओडिशा के कोरापुट पुलिस ने कटहल से लदे ट्रक में से एक करोड़ का गांजा जब्त किया है. सोमवार की देर रात को कोरापुट जिले के टीकापुट चौक के पास इस ट्रक को पकड़ा गया था. इस मामले में चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

कटहले लदे ट्रक से गांजे की तस्करी
कटहले लदे ट्रक से गांजे की तस्करी

By

Published : May 4, 2021, 2:21 PM IST

जयपुरःओडिशा में अंतर-राज्य गांजा तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए कोरापुट पुलिस ने कटहल से लदे ट्रक में से एक करोड़ का गांजा जब्त किया है. सोमवार की देर रात को कोरापुट जिले के टीकापुट चौक के पास इस ट्रक को पकड़ा गया था. इस मामले में चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, एसडीपीओ को गांजा तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर एसडीपीओ के नेतृत्व में लमतापुट और माछकुंड पुलिस की टीम चौक पर गाड़ियों की तलाशी ले रही थी. इस दौरान कटहल से लदे ट्रक की तलाशी के दौरान उसमें से 1.8 क्विंटल गांजा जब्त किया गया जिसकी कीमत एक करोड़ से अधिक की बतायी जा रही है.

पढ़ेंःहैदराबाद नेहरू जूलोजिकल पार्क के 8 शेरों में मिले कोविड के लक्षण, जांच के लिए भेजे सैंपल

पुलिस की टीम ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनसे तीन मोबाइल फोन और 3,500 रुपये नकद जब्त किया गया है.

पुलिस के मुताबिक, तस्करों का ये गिरोह पुलिस से बचने के लिए कटहले लदे ट्रक से गांजे की तस्करी कर रहा था. यह गांजा माछकुंड से आंध्र प्रदेश के गुंटूर ले जाने के दौरान जब्त किया गया. इस मामले में आगे की जांच जारी रखी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details