नई दिल्ली: टॉप मोस्ट वांटेड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और दिल्ली का दाऊद कहा जाने वाला टॉप गैंगस्टर हाशिम बाबा के साथी प्रिंस तेवतिया की दिल्ली की तिहाड़ जेल में हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को रोहित चौधरी गैंग से झगड़े के बाद चाकुओं से गोदकर प्रिंस तेवतिया की हत्या की गई है. घटना शाम 5 बजे की है. वह तिहाड़ जेल संख्या-3 में बंद था. उस पर 7 बार चाकू से वार किया गया है.
सूत्रों के अनुसार, गैंगवार के दौरान कुल 6 कैदी घायल हुए थे. सभी को अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां प्रिंस तेवतिया को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में बाकी पांच कैदियों का इलाज चल रहा है. दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस समय तिहाड़ जेल में 20 से अधिक गैंगेस्टर बंद हैं. इसमें से 6 के बीच आज लड़ाई हुई है. फिलहाल हरि नगर थाना पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
15 केस में नामजद है प्रिंसः मकोका के तहत तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर रोहित चौधरी गैंग से उसकी पुरानी दुश्मनी चल रही थी. उसने नॉर्थ इंडिया के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा से हाथ मिलाया है. आरोपी 2012 और 2020 में कोर्ट में फर्जी दस्तावेज पेश कर चुका है. इनकी एफआईआर दर्ज हैं. प्रिंस पर दिल्ली के विभिन्न थानों में हत्या, कातिलाना हमले, जबरन वसूली समेत कुल 15 केस दर्ज हैं.