दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रोहिणी कोर्ट शूटआउट में तीन की मौत, वकीलों ने किया हड़ताल का आह्वान, जानिए क्या हुआ था... - gangster gogi

कुख्यात बदमाश जितेंद्र उर्फ गोगी को अदालत में पेशी के लिए लाया गया था. इस दौरान दो लोगों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावर की मौत हो गई. इस वारदात में गैंगस्टर गोगी की भी मौत हो गई है. रोहिणी कोर्टरूम में हुई फायरिंग की घटना के विरोध में कल यानि 25 सितंबर को दिल्ली के वकील काम नहीं करेंगे. को-आर्डिनेशन कमेटी ऑफ ऑल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन ऑफ दिल्ली ने वकीलों से काम पर विरत रहने का आह्वान किया है.

court shootout
court shootout

By

Published : Sep 24, 2021, 7:18 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 11:06 PM IST

नई दिल्ली : रोहिणी कोर्ट परिसर में गैंगवार हुआ जिसमें गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को दिनदहाड़े गोली मार दी गई. दो लोगों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. पेशी पर आए जितेंद्र उर्फ गोगी की मौके पर ही मौत हो गई. को-आर्डिनेशन कमेटी ऑफ ऑल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन ऑफ दिल्ली ने वकीलों से काम पर विरत रहने का आह्वान किया है.

गैंगस्टर को दिनदहाड़े मारी गोली

बदमाशों ने पहनी थी वकील की ड्रेस

वकील की ड्रेस में आए टिल्लू गैंग के दो बदमाशों ने दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी पर गोलियां चला दी. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग में गोगी पर गोली चलाने वाले बदमाशों को मार गिराया.

रोहिणी कोर्ट शूटआउट में तीन की मौत, वकीलों ने किया हड़ताल का आह्वान

दिल्ली पुलिस का कहना है इस पूरी घटना में कुल तीन लोगों की मौत हुई. पूरे मामले को लेकर छानबीन चल रही है.

कोर्ट परिसर में गैंगवार

गैंगवार में गोलियों से गूंजा रोहिणी कोर्ट का परिसर

कुख्यात बदमाश जितेंद्र उर्फ गोगी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई, जवाबी कार्रवाई में स्पेशल सेल की तरफ से भी गोलियां चलाई गई, जिसमें दोनों हमलावरों की मौत हो गई. इस वारदात में गैंगस्टर गोगी की भी मौत हो गई है.

चश्मदीद वकील का बयान

वहीं, चश्मदीद वकील सत्य नारायण शर्मा ने कहा, जमानत के मामलों की सुनवाई चल रही थी और जैसे ही सब कोर्ट रूम के बाहर निकले वैसे ही कोर्ट रूम में फायरिंग शुरू हो गई. यह पहली बार हुआ है कि जज के सामने फायरिंग हुई है और यह बड़ी सिक्योरिटी लैप्स है.

गोलियों से गूंजा रोहिणी कोर्ट का परिसर

जज की हालत गंभीर

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में हुई गैंगवार की घटना के बाद एनडीपीएस कोर्ट के एएसजे गगनदीप सिंह ब्लड प्रेशर लो हो गया. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चश्मदीद वकील का बयान

रोहिणी कोर्ट में फायरिंग का मामला अब हाई कोर्ट में पहुंचा

रोहिणी कोर्ट रूम में हुई फायरिंग की घटना का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है. आज जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की बेंच के समक्ष वकीलों ने इस मामले को मेंशन करते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करने की मांग की.

वरिष्ठ वकील विकास पाहवा और वकील प्रदीप राणा ने इस मामले को मेंशंन करते हुए कहा कि कोर्ट रूम के अंदर फायरिंग हुई है. मृतकों के दो शव कोर्ट में पड़े हुए हैं. एक आरोपी मारा गया. वो दिल्ली का बड़ा गैंगस्टर था. उन्होंने कोर्ट से मांग की कि दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी होना चाहिए.

उन्होंने कोर्ट से इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि कोर्ट में कोई सुरक्षा नहीं है. तब जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने कहा कि हाई कोर्ट के रूप में हम चाहते हैं कि चीजें दुरुस्त हों. हमें देखने दीजिए और पता करने दीजिए कि क्या हुआ है.

एक दूसरे वकील अनुपम शर्मा ने भी रोहिणी कोर्ट की घटना को मेंशन करते हुए कहा कि हाईकोर्ट में अगर हमें गार्ड पहचानता है तो हमें अंदर जाने देता है. अन्यथा वो पहचान पत्र देखकर ही अंदर जाने देता है, लेकिन निचली अदालतों में ऐसा नहीं होता है.

रोहिणी कोर्ट में फायरिंग के विरोध में कल हड़ताल पर रहेंगे दिल्ली के वकील

रोहिणी कोर्टरूम में हुई फायरिंग की घटना के विरोध में कल यानि 25 सितंबर को दिल्ली के वकील काम नहीं करेंगे. को-आर्डिनेशन कमेटी ऑफ ऑल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन ऑफ दिल्ली ने वकीलों से काम पर विरत रहने का आह्वान किया है.

सुरक्षा में चूक स्वीकारी

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने शुक्रवार को अदालत कक्ष में हुई गोलीबारी की घटना को लेकर पुलिस की ओर से सुरक्षा में चूक को स्वीकार किया है. लेकिन इसे गैंगवार कहने से बच रहे हैं. साथ ही उन्होंने इसकी समीक्षा करने की बात भी कही. पुलिस कमिश्नर के मुताबिक वे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रहे हैं. अस्थाना ने कहा कि सुरक्षा में हुई चूक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

गोगी को वर्ष 2020 में किया गया था गिरफ्तार

गौरतलब है कि मारे गए जितेंद्र गोगी और अलीपुर के ताजपुरिया निवासी सुनील उर्फ टिल्लू के बीच लगभग एक दशक से गैंगवार चल रही है. इस गैंगवार में अब तक 20 से ज्यादा हत्याओं को अंजाम दिया जा चुका है. पुलिस सूत्रों का मानना है कि इस हत्या के पीछे सुनील उर्फ टिल्लू शामिल हो सकता है.

जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जितेंद्र उर्फ गोगी को वर्ष 2020 में गिरफ्तार किया था. काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने उसे गुरुग्राम से तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के समय उस पर दिल्ली पुलिस की तरफ से 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था. वह हत्या, अपहरण, पुलिस पर हमला आदि वारदातों में शामिल रहा था. गिरफ्तारी के बाद से उसे जेल में रखा गया था. शुक्रवार को तीसरी बटालियन की पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस की टीम उसे रोहिणी अदालत में पेश करने के लिए लाई थी. इसी दौरान वहां पर वकील की ड्रेस पहने हुए दो शख्स आए और उन्होंने गोगी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी.

Last Updated : Sep 24, 2021, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details