हैदराबाद :संजय लीला भंसाली की आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' रिलीज से महज दो दिन पहले ही कानूनी पचड़े में फंस गई है. फिल्म पहले ही कई बार कोविड-19 की वजह से रिलीज नहीं हो पाई थी. अब फिल्म के लिए एक और बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. फिल्म 25 फरवरी को रिलीज होनी है. दरअसल, गंगूबाई के परिवार ने संजय लीला भंसाली पर उनकी मां गंगूबाई की असल छवि मिटाने का आरोप लगाया है. गंगूबाई फिल्म के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में केस फाइल किए गए थे, जिन पर अदालत ने कोई आदेश पारित नहीं किया.
बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को आलिया भट्ट-स्टारर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के खिलाफ दो याचिकाओं को खारिज कर दिया. हाईकोर्ट ने फिल्म के खिलाफ एक और याचिका का निपटारा भी किया. खारिज की गई याचिकाओं में कांग्रेस विधायक अमीन पटेल की याचिका भी शामिल है, जबकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के खिलाफ दायर हितेन मेहता की याचिका का निस्तारण किया.
गौरतलब है कि मशहूर फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के खिलाफ कांग्रेस विधायक अमीन पटेल ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. उन्होंने फिल्म का नाम बदलने की मांग की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म कामठीपुरा को रेड-लाइट इलाके को गलत तरीके से पेश करता है.
गंगूबाई के परिवार ने जताई आपत्ति
मुंबई के कमाठीपुरा की गंगूबाई के जीवन पर आधारित इस फिल्म पर गंगूबाई की बेटी बबीता गौड़ और नाती विकास गौड़ ने आपत्ति जताई है. बबीता और विकास का कहना है कि संजय लीला भंसाली ने पैसा कमाने के लिए फिल्म में गंगूबाई की असली पहचान को मिटाने की कोशिश की है.