नई दिल्ली: एशिया की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली तिहाड़ जेल में एक बार फिर एक कैदी की हत्या की घटना सामने आई है. दरअसल, दिल्ली का शातिर और कुख्यात बदमाश सुनील मान ऊर्फ टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई है. घटना मंगलवार सुबह 7:00 बजे की है.
तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर सुनील मान ऊर्फ टिल्लू ताजपूरीया पर जेल नंबर-8 में बंद योगेश टूंडा ने लोहे की ग्रिल से हमला कर दिया. जिसमें टिल्लू के साथ एक अन्य कैदी रोहित भी घायल हो गया. दोनों को दिन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल लाया गया, जहां टिल्लू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल रोहित का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार उसकी हालत खतरे से बाहर है.
वेस्ट जिला के एडिशनल डीसीपी अक्षत कौशल से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सुबह दीनदयाल अस्पताल से जानकारी मिली थी कि तिहाड़ जेल के दो कैदी को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें टिल्लू ताजपुरिया की हालत बहुत नाजुक थी. कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरा कैदी रोहित घायल है.