दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिकंजे में गैंगस्टर सुरेश पुजारी, फिलीपीन से लाया गया - Wanted gangster Suresh Pujari

मुंबई और कर्नाटक में जबरन वसूली (Extortion ) के कई मामलों में वांछित गैंगस्टर सुरेश पुजारी(Wanted gangster Suresh Pujari ) को भारत लाया गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

Gangster Suresh Pujari deported from Philippine to India, will be brought to Mumbai
शिकंजे में गैंगस्टर सुरेश पुजारी, फिलीपीन से लाया गया

By

Published : Dec 15, 2021, 9:58 AM IST

मुंबई: मुंबई और कर्नाटक में जबरन वसूली के कई मामलों में वांछित गैंगस्टर सुरेश पुजारी को भारत लाया गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

पुजारी मुंबई और इसके पास के इलाकों ठाणे, कल्याण, उल्हासनगर और डोंबिवली में भी जबरन वसूली के मामलों में वांछित है, उसे गिरफ्तार कर और फिलीपीन से प्रत्यर्पित करने के बाद मंगलवार देर रात भारत लाया गया. अधिकारी ने बताया कि खुफिया ब्यूरो (आईबी) और सीबीआई के अधिकारियों ने पुजारी के दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उसे हिरासत में ले लिया.

अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों द्वारा पूछताछ के बाद उसे मुंबई पुलिस को सौंप दिया जाएगा. मुंबई अपराध शाखा की एक टीम उसे हिरासत में लेने के लिए पहले से ही दिल्ली में है. मुंबई और ठाणे पुलिस ने जबरन वसूली के कई मामलों के बाद क्रमश: 2017 और 2018 में उसके खिलाफ ‘रेड कॉर्नर नोटिस’ जारी किया था.

ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir : पुलवामा एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी ढेर

अधिकारी ने बताया कि पुजारी 15 साल से अधिक समय से फरार था और उसे अक्टूबर में फिलीपीन में पकड़ा गया था. उसके खिलाफ ठाणे में जबरन वसूली के कुल 23 मामले दर्ज हैं. सुरेश गैंगस्टर रवि पुजारी का करीबी रिश्तेदार है और 2007 में उससे अलग हो गया था. इसके बाद वह विदेश भाग गया था. अधिकारी ने कहा कि अपराध के क्षेत्र में अपने शुरुआती दिनों में उसने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और रवि पुजारी के साथ काम किया और बाद में अपना खुद का गिरोह बना लिया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details