मुंबई : मुंबई और आस-पास के इलाकों में वसूली के कई मामलों में वांछित गैंगस्टर सुरेश पुजारी को फिलीपीन में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ठाणे पुलिस ने उसे हिरासत में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वसूली के ज्यादातर मामले ठाणे में ही पुजारी के खिलाफ दर्ज हैं.
हालांकि, मुंबई पुलिस ने इस घटनाक्रम पर टिप्पणी नहीं की है लेकिन फिलीपीन के अखबार, मनीला बुलेटिन की वेबसाइट पर उपलब्ध एक खबर में कहा गया है कि आव्रजन ब्यूरो ने सुरेश बासप्पा पुजारी (48) को परांक्वी शहर से गिरफ्तार किया है और उसे निष्कासित कर दिया जाएगा.इसमें कहा गया है कि वह देश में अवैध रूप से रह रहा था.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुजारी के खिलाफ ठाणे में वसूली के कम से कम 23 मामले दर्ज हैं.