अहमदाबाद : गैंगस्टर रवि पुजारी को 2017 में हुई फायरिंग के एक मामले में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच सोमवार रात अहमदाबाद लेकर आई. जिसमें गुजरात के आणंद जिले के बोरसद नगर के एक पार्षद पर कथित तौर पर उसके इशारे पर हमला किया गया था. गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने मीडिया को बताया कि रवि पुजारी फोन पर लोगों से फिरौती की मांग कर रहा था. उसे फिरौती के साथ ही बोरसाद पार्षद पर फायरिंग के मामले में हिरासत में लिया गया है.
घटना 13 जनवरी, 2017 की है, जब बोरसाड नगरपालिका के निर्दलीय पार्षद प्रग्नेश पटेल पर दो हमलावरों ने एक प्वाइंट ब्लैंक रेंज से तीन राउंड फायरिंग की थी, जिसे बाद में गुजरात पुलिस ने तीसरे साथी के साथ पकड़ लिया था. हालांकि, हमले में घायल हुए प्रग्नेश पटेल आखिरकार ठीक हो गए. इससे पहले रवि पुजारी के शार्पशूटर सुरेश पिल्लई, शब्बीर मोमिन और चंद्रेश पटेल के दोस्त घनश्याम को गिरफ्तार किया गया था. घनश्याम का साला श्यामगिरी भी वारदात में शामिल था.
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने मीडिया से कहा कि वे रवि पुजारी को बोरसाड कोर्ट में पेश करेंगे और आगे की जांच के लिए रिमांड की मांग करेंगे. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रेमवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि पुजारी के खिलाफ अकेले गुजरात में करीब 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच इनमें से 14 मामलों की जांच कर रही है, जबकि सात की जांच गुजरात एटीएस कर रही है.