जयपुर. गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड के सभी आरोपियों को हरियाणा बॉर्डर से (Gangster Raju Theth murder case) दबोच लिया गया. ये आरोपी शनिवार को सीकर में गैंगस्टर की हत्या के बाद फरार हो गए थे. जिसके बाद से ही पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी. बताया गया कि हत्यारों की तलाश में सीकर, झुंझुनू और चूरू की पुलिस पूरी रात लगी रही और इस दौरान खेतड़ी, नीमकाथाना सहित कुल 15 स्थानों पर दबिश दी गई. वहीं, रविवार की सुबह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल सभी पांचों बदमाशों को हरियाणा के डाबला बॉर्डर से (Raju Theth killers caught) राउंडअप किया है.
बदमाशों और पुलिस में हुई मुठभेड़, 2 बदमाशों की लगी गोली- गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड को अंजाम देने वाले बदमाशों से हरियाणा बॉर्डर के पास राजस्थान पुलिस की मुठभेड़ हुई. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर कई राउंड फायरिंग की. जवाबी फायर में दो बदमाशों के पैर पर गोली लगी. जिसके बाद बदमाशों को दबोचा गया और दोनों घायल बदमाशों का अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर झुंझुनू के सरकारी अस्पताल में हथियारबंद कमांडो सहित भारी पुलिस फोर्स को लगाया गया है. इसके अलावा शेष तीन बदमाशों से पुलिस के आला अधिकारी लगातार पूछताछ करने में जुटे हैं.
सीएम ने किया ट्वीट- राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने हमलावरों के पकड़े जाने की पुष्टि की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- कल सीकर में हुए हत्याकांड के 5 आरोपियों को मय हथियार एवं वाहन गिरफ्तार कर लिया गया है. इन सभी आरोपियों को त्वरित ट्रायल कर अदालत के द्वारा जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा.