दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan: गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड के 5 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, 2 को मुठभेड़ में लगी गोली - jaipur CRIME NEWS

गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड के सभी आरोपियों को राजस्थान पुलिस ने हरियाणा (Gangster Raju Theth murder case) बॉर्डर से दबोच लिया है. ये हत्यारे वारदात के बाद मौके से फरार हो गए थे. जिनकी तलाश के लिए पुलिस ने कई टीमों को लगा रखा था. वहीं, रविवार की सुबह सभी बदमाशों को हरियाणा के (Raju Theth killers caught) डाबला बॉर्डर से दबोच लिया गया. इन्हें पकड़ने के दौरान बदमाशों की ओर से फायरिंग भी हुई. जवाबी कार्रवाई में 2 आरोपियों के पैर में गोली लगी.

Gangster Raju Theth murder case
Gangster Raju Theth murder case

By

Published : Dec 4, 2022, 3:04 PM IST

जयपुर. गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड के सभी आरोपियों को हरियाणा बॉर्डर से (Gangster Raju Theth murder case) दबोच लिया गया. ये आरोपी शनिवार को सीकर में गैंगस्टर की हत्या के बाद फरार हो गए थे. जिसके बाद से ही पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी. बताया गया कि हत्यारों की तलाश में सीकर, झुंझुनू और चूरू की पुलिस पूरी रात लगी रही और इस दौरान खेतड़ी, नीमकाथाना सहित कुल 15 स्थानों पर दबिश दी गई. वहीं, रविवार की सुबह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल सभी पांचों बदमाशों को हरियाणा के डाबला बॉर्डर से (Raju Theth killers caught) राउंडअप किया है.

बदमाशों और पुलिस में हुई मुठभेड़, 2 बदमाशों की लगी गोली- गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड को अंजाम देने वाले बदमाशों से हरियाणा बॉर्डर के पास राजस्थान पुलिस की मुठभेड़ हुई. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर कई राउंड फायरिंग की. जवाबी फायर में दो बदमाशों के पैर पर गोली लगी. जिसके बाद बदमाशों को दबोचा गया और दोनों घायल बदमाशों का अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर झुंझुनू के सरकारी अस्पताल में हथियारबंद कमांडो सहित भारी पुलिस फोर्स को लगाया गया है. इसके अलावा शेष तीन बदमाशों से पुलिस के आला अधिकारी लगातार पूछताछ करने में जुटे हैं.

राजू ठेहट हत्याकांड में पकड़े गए 4 आरोपी

सीएम ने किया ट्वीट- राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने हमलावरों के पकड़े जाने की पुष्टि की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- कल सीकर में हुए हत्याकांड के 5 आरोपियों को मय हथियार एवं वाहन गिरफ्तार कर लिया गया है. इन सभी आरोपियों को त्वरित ट्रायल कर अदालत के द्वारा जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा.

डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए पांचों बदमाशों से वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार और कारतूस के साथ ही झुंझुनू से लूटी गई क्रेटा कार भी बरामद कर ली गई है. फिलहाल, पुलिस पकड़े गए सभी बदमाशों से पूछताछ कर रही है. साथ ही बताया गया कि सीकर में आज दोपहर एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा प्रेसवार्ता कर पूरी वारदात का खुलासा करेंगे.

इसे भी पढ़ें - राजू ठेहट मर्डर केस: गैंगवार में हत्या से गरमाई जातीय सियासत, सीकर में लगा जाट नेताओं का जमावड़ा

डीजीपी ने बताया कि गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड को अंजाम देने वाले सीकर जिले के निवासी मनीष जाट, विक्रम गुर्जर के अलावा हरियाणा के भिवानी जिले के निवासी सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल और नवीन मेघवाल को दबोचा गया है. इधर, डीजीपी ने बदमाशों को पकड़ने वाली पूरी पुलिस टीम को सम्मानित करने की घोषणा की है. इसके साथ ही टीम को लीड करने वाले जयपुर रेंज आईजी उमेश दत्ता और सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप की भी उन्होंने पीठ थपथपाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details