नई दिल्ली :पंजाब के मोस्ट वांटेड अपराधियों में से एक गैंगस्टर सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की कनाडा के विन्नीपेग में अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है, जिसके बाद से पंजाब में 12 सौ से ज्यादा जगहों पर रेड की जा रही है. उधर, दोनों देशों के बीच बढ़ी तल्खी के बीच भारत सरकार ने कनाडा के लिए वीजा सेवा सस्पेंड कर दी है.
छह साल पहले पंजाब से कनाडा भागे गैंगस्टर की हत्या की जिम्मेदारी पंजाब के प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया गैंग ले रहे हैं. गोल्डी बरार का भी नाम सामने आ रहा है. वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सक्रिय सदस्य है.
2017 में भाग गया था कनाडा : सूत्रों ने बताया कि सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके पर हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती सहित करीब 20 मामले दर्ज थे. सुखदुल की हत्या कनाडा के समय के अनुसार बुधवार रात को हुई. पंजाब के मोगा जिले के दुनेके कलां गांव से ताल्लुक रखने वाला सुखदुल दिसंबर 2017 में कनाडा भाग गया था.
पंजाब पुलिस के मुताबिक, वह खालिस्तान समर्थक ताकतों से भी जुड़ा था. गैंगस्टर मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में से अपने सहयोगियों के माध्यम से पंजाब और आसपास के राज्यों में अपराधों को अंजाम देने में शामिल था. उसने पिछले साल जालंधर में एक मैच के दौरान कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नंगल की हत्या की साजिश रची थी. उस पर हत्या और अन्य जघन्य अपराधों से संबंधित 20 से अधिक आपराधिक मामले थे.
पिछले साल एक एफआईआर के मुताबिक, दुनेके को पंजाब पुलिस के दो कर्मियों की मदद से पासपोर्ट मिला था. एक रिपोर्ट के मुताबिक वह खालिस्तान टाइगर फोर्स के नामित आतंकवादी अर्श दल्ला का करीबी सहयोगी था. वह पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में बंबीहा गिरोह को मदद कर रहा था.
ऑपरेशन में 5000 पुलिस कर्मी शामिल :विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया, 'पूरे पंजाब में 1,000 से अधिक स्थानों पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है.लगभग 5,000 पुलिसकर्मी इस अभ्यास में शामिल हैं .' वरिष्ठ अधिकारियों सहित कई पुलिस टीमें ऑपरेशन का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व्यक्तिगत रूप से ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं.
पंजाब पुलिस ने गुरुवार को ऑपरेशन शुरू किया और कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के सहयोगियों को पकड़ने के लिए मोगा, फिरोजपुर, तरनतारन और अमृतसर (ग्रामीण) जिलों में छापेमारी की.