दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Gangster Murdered In Canada : छह साल पहले पंजाब छोड़कर कनाडा भाग गया था गैंगस्टर सुक्खा - कनाडा खबर

हरदीप सिंह निज्जर की तरह ही कनाडा में एक और गैंगस्टर की हत्या कर दी गई. मारे गए गैंगस्टर का नाम सुक्खा दुनेके है. हत्या की जिम्मेदारी दो राइवल गैंग लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया गैंग ने ली है. इस हत्या से जुड़े मामले में पंजाब में करीब 12 सौ जगहों पर रेड की गई है.

Gangster Murdered In Canada
कनाडा में गैंगस्टर का मर्डर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 5:35 PM IST

नई दिल्ली :पंजाब के मोस्ट वांटेड अपराधियों में से एक गैंगस्टर सुखदुल सिंह उर्फ ​​सुक्खा दुनेके की कनाडा के विन्नीपेग में अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है, जिसके बाद से पंजाब में 12 सौ से ज्यादा जगहों पर रेड की जा रही है. उधर, दोनों देशों के बीच बढ़ी तल्खी के बीच भारत सरकार ने कनाडा के लिए वीजा सेवा सस्पेंड कर दी है.

छह साल पहले पंजाब से कनाडा भागे गैंगस्टर की हत्या की जिम्मेदारी पंजाब के प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया गैंग ले रहे हैं. गोल्डी बरार का भी नाम सामने आ रहा है. वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सक्रिय सदस्य है.

2017 में भाग गया था कनाडा : सूत्रों ने बताया कि सुखदुल सिंह उर्फ ​​सुक्खा दुनेके पर हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती सहित करीब 20 मामले दर्ज थे. सुखदुल की हत्या कनाडा के समय के अनुसार बुधवार रात को हुई. पंजाब के मोगा जिले के दुनेके कलां गांव से ताल्लुक रखने वाला सुखदुल दिसंबर 2017 में कनाडा भाग गया था.

पंजाब पुलिस के मुताबिक, वह खालिस्तान समर्थक ताकतों से भी जुड़ा था. गैंगस्टर मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में से अपने सहयोगियों के माध्यम से पंजाब और आसपास के राज्यों में अपराधों को अंजाम देने में शामिल था. उसने पिछले साल जालंधर में एक मैच के दौरान कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नंगल की हत्या की साजिश रची थी. उस पर हत्या और अन्य जघन्य अपराधों से संबंधित 20 से अधिक आपराधिक मामले थे.

पिछले साल एक एफआईआर के मुताबिक, दुनेके को पंजाब पुलिस के दो कर्मियों की मदद से पासपोर्ट मिला था. एक रिपोर्ट के मुताबिक वह खालिस्तान टाइगर फोर्स के नामित आतंकवादी अर्श दल्ला का करीबी सहयोगी था. वह पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में बंबीहा गिरोह को मदद कर रहा था.

ऑपरेशन में 5000 पुलिस कर्मी शामिल :विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया, 'पूरे पंजाब में 1,000 से अधिक स्थानों पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है.लगभग 5,000 पुलिसकर्मी इस अभ्यास में शामिल हैं .' वरिष्ठ अधिकारियों सहित कई पुलिस टीमें ऑपरेशन का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व्यक्तिगत रूप से ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं.

पंजाब पुलिस ने गुरुवार को ऑपरेशन शुरू किया और कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के सहयोगियों को पकड़ने के लिए मोगा, फिरोजपुर, तरनतारन और अमृतसर (ग्रामीण) जिलों में छापेमारी की.

राइवल गैंग ले रहे हत्या की जिम्मेदारी :गैंगस्टर सुखदुल सिंह उर्फ ​​सुक्खा दुनेके की हत्या के मामले में पंजाब के दो राइवल गैंग जिम्मेदारी ले रहे हैं. पंजाब के प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया ने गुरुवार को अलग-अलग फेसबुक पोस्ट में कनाडा के विन्निपेग में सुखदूल सिंह गिल उर्फ ​​सुक्खा दुनेके की हत्या की जिम्मेदारी ली है.

लॉरेंस बिश्नोई ने एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि वह दुनेके की हत्या के लिए जिम्मेदार है. बिश्नोई ने अपने पोस्ट में कहा, 'सुखदूल ने हमारे भाई गुरलाल बराड़ की हत्या की थी और विक्की मिद्दुखेरा के साथ-साथ कबड्डी खिलाड़ी संदीप नागल अंबियान की हत्या के पीछे भी उसका हाथ था.' लॉरेंस के सोशल मीडिया पोस्ट के कुछ ही क्षण बाद, पंजाब के एक अन्य गैंगस्टर, जग्गू भगवानपुरिया ने भी हत्या की जिम्मेदारी ली. भगवानपुरिया कभी बिश्नोई के करीबी सहयोगी था लेकिन बाद में दोनों दुश्मन बन गए. भगवानपुरिया ने आरोप लगाया कि वह संदीप नागल अंबियान का बदला ले रहा है. वहीं, पूरे मामले में गोल्डी बरार का भी कनेक्शन सामने आ रहा है.

गायक मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी है गोल्डी बरार :गोल्डी बरार गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी है. सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की पिछले साल 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का मूल निवासी सतिंदरजीत सिंह उर्फ ​​​​गोल्डी बराड़ 2017 में छात्र वीजा पर कनाडा गया था. वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सक्रिय सदस्य है.

कनाडा ने गोल्डी बरार उर्फ ​​सतिंदरजीत सिंह को अपनी '25 मोस्ट वांटेड' अपराधियों की सूची में डाल दिया है. बरार इंटरपोल द्वारा भी वांछित है, जिसने उसके खिलाफ रेड नोटिस जारी किया है. वह हत्या, हत्या का प्रयास, जबरन वसूली, आपराधिक साजिश और अवैध हथियारों की आपूर्ति सहित कई मामलों में आरोपी है.

गौरतलब है कि एक इंटरव्यू में गोल्डी बरार ने कहा था कि वह '1998 में काले हिरण को मारकर बिश्नोई समुदाय की भावनाओं को आहत करने' के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की भी हत्या करने का इरादा रखता है. काले हिरण या भारतीय हिरण को बिश्नोई समुदाय द्वारा पवित्र माना जाता है. बराड़ ने कथित तौर पर गायक हनी सिंह को भी जान से मारने की धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें

Sukha Duneke Murdered: कनाडा में खालिस्तानी आतंकी सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके की हत्या, लॉरेंस बिश्नोई ने ली जिम्मेदारी

Canada Visa Service Suspend: भारत सरकार का बड़ा फैसला, कनाडा के लिए वीजा सेवा सस्पेंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details