दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब पुलिस को सौंपा गया - गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब पुलिस को सौंपने का आदेश दिया है.

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड

By

Published : Jun 29, 2022, 10:53 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब पुलिस को सौंपने का आदेश दिया है. कोर्ट ने पंजाब पुलिस को निर्देश दिया कि वो भगवानपुरिया को एक दिन के अंदर पंजाब के मनसा कोर्ट में पेश करे.

सुनवाई के दौरान पंजाब पुलिस ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में भगवानपुरिया ने अहम भूमिका निभाई है. हत्या के लिए हथियार उपलब्ध कराने में भगवानपुरिया का हाथ है. सुनवाई के दौरान पंजाब पुलिस ने कोर्ट को को भगवानपुरिया की सुरक्षा का भरोसा दिया.

ये भी पढ़ें :सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शूटरों की हुई पहचान, स्पेशल सेल का बड़ा खुलासा

पंजाब पुलिस ने कहा कि भगवानपुरिया को बुलेट प्रूफ गाड़ी में लेकर जाया जाएगा. 14 जून को पटियाला हाउस कोर्ट ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब पुलिस को सुपुर्द कर दिया था. सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को पंजाब के मनसा में कर दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details