दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ गैंग में कर रहा युवाओं को भर्ती

गैंगस्टर दविंदर बंबिहा गैंग (Gangster Davinder Bambiha Gang) का कुछ समय पहले एक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया था, जिसमें वह युवाओं को अपने गिरोह में शामिल होने का न्योता दे रहा था. अब कुछ रिपोर्ट्स की माने तो गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) भी अपने गैंग को बढ़ाने की कवायद कर रहा है और कुछ युवाओं से फोन से संपर्क में है.

गोल्डी बराड़
गोल्डी बराड़

By

Published : Sep 27, 2022, 7:38 PM IST

चंडीगढ़: कुछ समय पहले ही गैंगस्टर दविंदर बंबिहा गैंग (Gangster Davinder Bambiha Gang) का एक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया था, जिसमें गैंग ने एक व्हाट्सऐप नंबर जारी किया था और युवाओं को गैंग ज्वाइन करने का न्योता दिया था. वहीं अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Goldy Brar), दविंदर बंबिहा गैंग से एक कदम आगे निकल गया और उसने सीधे तौर पर युवक को फोन किया है. मीडिया के सूत्रों की मानें तो गैंगस्टर गोल्डी बराड़ 18 से 19 साल के युवकों से संपर्क कर रहा है.

इस बीच वह युवाओं को अपराध की दुनिया में चमकने का मौका दे रहा है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक गोल्डी बराड़ (Goldy Brar Gang) दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के युवाओं से संपर्क साधने की कोशिश कर रहा है. बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के सबसे कम उम्र के आरोपी अंकित सेरसा को भी गोल्डी बराड़ ने इसी तरह अपने गैंग में शामिल किया था. अंकित सेरसा को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

पढ़ें:पंजाब का दविंदर बंबिहा ग्रुप कर रहा गैंगस्टरों की ऑनलाइन भर्ती

दविंदर बंबिहा गैंग ने जारी किया था नंबर: गौरतलब है कि अब से कुछ दिनों पहले ही गैंगस्टर दविंदर बंबिहा गैंग की सोशल मीडिया पोस्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि सभी भाइयों को नमस्कार! सबसे पहले सत श्री अकाल! मेरे भाई जो हमारे ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं वे एक व्हाट्सएप मैसेज भेजें. इस पोस्ट के साथ एक व्हाट्सएप नंबर भी शेयर किया गया था.

कौन था दविंदर बंबिहा: साल 2016 में बठिंडा पुलिस का रामपुरा फूल इलाके में गैंगस्टर दविंदर बंबिहा से एनकाउंटर हुआ था. पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए दविंदर बंबिहा को शुरू से ही शार्प शूटर के तौर पर जाना जाता था. यह गैंगस्टर 17 महीने से पुलिस हिरासत से फरार था और फेसबुक पर पोस्ट लिखकर अपने दुश्मनों को जान से मारने की धमकी दे रहा था.

कुख्यात शूटर दविंदर सिंह बंबिहा और उसके साथी सर्वजीत सिंह उर्फ शरणी को पंजाब समेत गुजरात और महाराष्ट्र की पुलिस ने वांछित किया था. इनके खिलाफ चाचा-भतीजे की हत्या समेत कई मामले दर्ज थे. 14 सितंबर 2013 को दोहरे हत्याकांड में फरीदकोट में पेशी के दौरान दोनों आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details