चंडीगढ़:गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को कनाडा में भगोड़ा घोषित कर दिया गया है. कनाडा सरकार द्वारा उसे 'बी ऑन द लुक आउट' (बीओएलओ) सूची में रखा गया. गोल्डी बराड़ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है जो लॉरेंस के तिहाड़ जेल में कैद होने के बाद विदेश से अपना गिरोह चला रहा है. कनाडा सरकार ने इस लिस्ट में गोल्डी बरार को 15वें स्थान पर रखा है. गोल्डी को रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) के अनुरोध पर इस सूची में रखा गया. कनाडा की पुलिस ने इंटरपोल के अनुरोध पर गोल्डी बराड़ के खिलाफ यह कार्रवाई की है.
इंटरपोल की वेबसाइट के मुताबिक, गोल्डी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस लंबित है, जो भारत सरकार के इशारे पर जारी किया गया था. गोल्डी बराड़ पहले से ही भारत सरकार द्वारा वांछित है. इसमें गोल्डी पर हत्या, आपराधिक साजिश और हथियारों की अवैध आपूर्ति, हत्या का प्रयास, आपराधिक साजिश में अवैध हथियारों की आपूर्ति जैसे गंभीर अपराध शामिल है.
कनाडा से भाग चुका है गोल्डी बराड़: ऐसी खबरें आ रही हैं कि गोल्डी बरार फिलहाल अमेरिका में छिपा हुआ है. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक मुसेवाला की हत्या के वक्त गोल्डी बराड़ कनाडा में रह रहा था. मूसेवाला की हत्या के बाद, गोल्डी भारतीय खुफिया एजेंसियों और मूसेवाला के प्रशंसकों के निशाने पर आ गया. उसे डर था कि कोई उसका ठिकाना बता देगा. इस वजह से वह कुछ समय पहले कनाडा से भागकर अमेरिका के कैलिफोर्निया चला गया. वहां जाकर उसने दो वकीलों की मदद से राजनीतिक शरण लेने की भी कोशिश की.
इससे पहले यह भी खबर सामने आयी थी कि गोल्डी बराड़ को अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया. गोल्डी को 20 नवंबर या उससे पहले हिरासत में लिए जाने की चर्चा थी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई (FBI) ने भारतीय एजेंसियों से बात की थी. गोल्डी बराड़ के खिलाफ पिछले दो मामलों में रेड कॉर्नर नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका है.