दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्र की बड़ी कार्रवाई : कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बरार को यूएपीए के तहत 'आतंकवादी' घोषित किया - गोल्डी बरार आतंकवादी

Gangster Goldy Brar declared terrorist : कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बरार को केंद्र ने यूएपीए के तहत आतंकवादी घोषित कर दिया है. गोल्डी बरार पर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोप है.

Gangster Goldy Brar
गैंगस्टर गोल्डी बरार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 1, 2024, 5:39 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 8:52 PM IST

नई दिल्ली :केंद्र सरकार ने सोमवार को गैंगस्टर गोल्डी बरार को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत आतंकवादी घोषित कर दिया. गृह मंत्रालय की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि गोल्डी बरार प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है.

गृह मंत्रालय ने कहा कि गोल्डी बरार को सीमा पार आतंकवादी एजेंसियों का समर्थन प्राप्त है और वह कई हत्याओं में शामिल है, वह राष्ट्रवादी नेताओं को धमकी भरे कॉल करने, फिरौती मांगने और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर हत्याओं के दावों को पोस्ट करने में शामिल है.

कनाडा स्थित आतंकवादी ने 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की भी जिम्मेदारी ली थी. मूसेवाला की मई 2022 में पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बाद में, पुलिस ने बरार को हत्या के पीछे का मास्टरमाइंड बताया था.

गृह मंत्रालय ने कहा कि गोल्डी बरार सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से उच्च श्रेणी के हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री की तस्करी करने और हत्याओं को अंजाम देने के लिए शार्प शूटरों को आपूर्ति करने में शामिल था.

इसके अलावा मंत्रालय ने कहा कि वह और उसके सहयोगी तोड़फोड़, आतंकी मॉड्यूल को खड़ा करने, टारगेट किलिंग को अंजाम देने और अन्य विरोधी नापाक मंसूबों के माध्यम से पंजाब राज्य में शांति, सांप्रदायिक सद्भाव और कानून व्यवस्था को बाधित करने की साजिश रच रहे हैं.

ये भी पढ़ें

Goldy Brar seeks asylum in USA : खुफिया एजेंसी का खुलासा, 'अमेरिका में शरण लेने की कोशिश में गैंगस्टर गोल्डी बरार'

Last Updated : Jan 1, 2024, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details