मनसा:पंजाबीगायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पंजाब पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड में केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस की मदद से छठे वांछित गैंगस्टर दीपक मुंडी समेत दो साथियों को पश्चिम बंगाल की सीमा से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दीपक मुंडी को मनसा कोर्ट में पेश कर सात दिन के रिमांड पर लिया है.
पंजाब पुलिस देर रात दीपक मुंडी और उसके साथियों को लाने पहुंची. पुलिस ने शूटर दीपक मुंडी को राजिंदर जोकर और कपिल पंडित के साथ मेडिकल चेकअप के लिए मानसा सिविल अस्पताल लायी. पुलिस ने अस्पताल में चेकअप के बाद तीनों आरोपियों को मनसा कोर्ट में पेश किया, जहां से पुलिस ने दीपक मुंडी और उसके दो साथियों को सात दिन की रिमांड पर लिया.
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव का बयान:पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सिद्धू मुसावाला हत्याकांड को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पकड़े गए आखिरी शूटर दीपक मुंडी ने कई अहम खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि दीपक मुंडी फर्जी पासपोर्ट दुबई भेजने में शामिल था. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि दीपक मुंडी गोल्डी बराड़ के संपर्क में था. उसने कहा कि मुंडी बिहार से नेपाल सीमा पर पहुंचा था.