दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छोटा राजन को एम्स से मिली छुट्टी - कोरोना वायरस

तिहाड़ जेल में बंद छोटा राजन को अचानक पेट में तेज दर्द होने लगा था और जिसकी सूचना जेल के गार्डो ने तिहाड़ प्रबंधन को दी. लेकिन पहले तो जेल के डॉक्टरों ने ही छोटा राजन की जांच की और मामला समझ में ना आने के बाद उसे एम्स में भर्ती कराया गया.

छोटा राजन
छोटा राजन

By

Published : Jul 31, 2021, 4:14 PM IST

नई दिल्ली : पेट दर्द की शिकायत के बाद मंगलवार को एम्स में भर्ती कराए गए गैंगस्टर छोटा राजन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. उसे वापस तिहाड़ जेल ले जाया गया है.अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि राजन (61) को इलाज के बाद शुक्रवार शाम को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. महानिदेशक (दिल्ली कारागार) संदीप गोयल ने बताया कि राजन को एम्स से छुट्टी मिल गई है और अब वह जेल लौट आया है.

कुछ महीने पहले हुआ था कोरोना

छोटा राजन को कुछ महीने पहले कोरोना हुआ था. यह उसका साइड इफेक्ट भी हो सकता है. फिलहाल डॉक्टर ही पूरे मामले की जांच कर इस मामले में कुछ भी कहेंगे. मंगलवार को तिहाड़ की जेल नंबर 2 में बंद छोटा राजन को अचानक पेट में तेज दर्द होने लगा. जिसकी सूचना जेल के गार्डो ने तिहाड़ प्रबंधन को दी. शुरू में जेल के डॉक्टरों ने ही छोटा राजन की जांच की, लेकिन मामला समझ में ना आने के बाद उसे एम्स में भर्ती कराया गया था.

अप्रैल में भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राजन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. संक्रमण से उबरने के बाद उसे जेल लाया गया. इंडोनेशिया में बाली से 2015 में प्रत्यर्पण के बाद गिरफ्तार राजन को उच्च सुरक्षा वाली जेल में रखा गया है.

इसे भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर : राजौरी-पुंछ हाईवे पर मिला आईईडी किया गया डिफ्यूज, बड़ा हादसा टला

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details