दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Atiq Ahmed Approaches SC : अतीक अहमद को एनकाउंटर का डर सता रहा, पहुंचा सुप्रीम कोर्ट - यूपी पुलिस अतीक अहमद एनकाउंटर

समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व नेता अतीक अहमद ने उच्चतम न्यायालय से अपनी सुरक्षा का अनुरोध करते हुए बुधवार को दावा किया कि उमेश पाल हत्या मामले में एक आरोपी के रूप में उन्हें भी शामिल किया गया हैं और उन्हें अपनी जान का खतरा है. इस समय अहमदाबाद केंद्रीय जेल में बंद अहमद ने यह सुनिश्चित करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया है कि पुलिस हिरासत या पूछताछ के दौरान उन्हें किसी भी तरह से शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचाया जाए.

atiq ahmed
अतीक अहमद

By

Published : Mar 1, 2023, 7:23 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता अतीक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल कर अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. अतीक अहमद ने अपनी याचिका में अपील की है कि उसे यूपी की जेल में शिफ्ट नहीं किया जाए. उसने यूपी के मंत्रियों के बयानों को संदर्भित कर यह याचिका दाखिल की है. यहां बता दें कि अतीक अहमद यूपी की जेल में नहीं, बल्कि गुजरात की जेल में है.

अतीक ने अपनी अर्जी में यह भी कहा है कि अगर उसे यूपी की जेल में शिफ्ट किया जाता है, तो उसे केंद्रीय पुलिस की निगरानी में शिफ्ट किया जाए. जाहिर है कि यूपी के उप मुख्यमंत्री और एक मंत्री ने यह बयान दिया था कि कभी भी किसी की गाड़ी पलट सकती है. यानी उसका फर्जी एनकाउंटर हो सकता है. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया है कि आरोपियों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा. यूपी में इससे पहले भी इस तरह के वाकया हो चुके हैं, जब पुलिस ने सूचना दी थी कि गाड़ी पलटने के बाद अपराधी ने भागने की कोशिश की और वह एनकाउंटर में मारा गया. अतीक अहमद को इसी का भय है.

दरअसल, राजू पाल की हत्या के गवाह उमेश पाल की प्रयागराज में हत्या कर दी गई. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. आशंका जताई जा रही है कि ये सभी गुंडे अतीक अहमद से जुड़े हुए हैं. उसके बाद यूपी पुलिस एक्शन में आई और हमलावरों में शामिल एक शूटर को एनकाउंटर कर दिया. यूपी पुलिस ने इस मामले में प्रयागराज में अपराधियों के घरों पर बुलडोजर भी चलवाए.

अब अतीक अहमद को यह भय सता रहा है कि पूरे मामले में कहीं उस पर भी हमला न कर दिया जाए. इसलिए उसने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है. उसने कोर्ट से अपील की है कि उसके मामले की जल्द से जल्द सुनवाई की जाए. अपनी याचिका में अतीक अहमद ने कहा है कि उसे गुजरात पुलिस की निगरानी में रखा जाए. वह अभी जिस जेल में बंद है, उसे वहीं पर रहने दिया जाए. उसने गुहार लगाई है कि अगर कोर्ट में किसी भी मामले में उसे उपस्थित होने को लेकर नोटिस दिया जाता है, तो उसे ऑनलाइन उपस्थित होने का आदेश दिया जाए.

आपको बता दें की राजू पाल और अतीक अहमद के बीच पुरानी दुश्मनी थी. राजू पाल ने अतीक अहमद के भाई अशरफ को चुनाव में हरा दिया था. इलाहाबाद पश्चिम से राजू पाल विधायक बना था. इस हत्याकांड में अतीक अहमद आरोपी है. उमेश पाल इसी हत्यकांड का गवाह था. इसी उमेश पाल की हत्या कर दी गई है, जिसके बाद यूपी पुलिस एक्शन मोड में दिख रही है.

ये भी पढ़ें :Prayagraj murder case : सांसद सुब्रत पाठक ने कहा, अतीक की गाड़ी पलट जाए तो आश्चर्य नहीं होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details