दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंकित गुर्जर हत्याकांड में अब तक गिरफ्तारी नहीं, आरोपी अधिकारी को मिली सुरक्षा

जेल के भीतर हुई अंकित गुर्जर की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की जांच पूरी हो गई है. जेल सुपरिटेंडेंट सहित कई कर्मचारी इसमें आरोपी हैं. लेकिन हत्या के इस मामले में लगभग एक माह बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

अंकित गुर्जर हत्याकांड में अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी
अंकित गुर्जर हत्याकांड में अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी

By

Published : Aug 30, 2021, 12:49 PM IST

नई दिल्ली :जेल के भीतर हुई अंकित गुर्जर की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की जांच पूरी हो गई है. जेल सुपरिटेंडेंट सहित कई कर्मचारी इसमें आरोपी हैं. लेकिन हत्या के इस मामले में लगभग एक माह बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं दूसरी ओर, मुख्य आरोपी जेल सुपरिटेंडेंट की जान को खतरा होने के चलते दिल्ली पुलिस एवं जेल के सुरक्षाकर्मियों को उनकी सुरक्षा में तैनात कर दिया गया है.

बता दें, बागपत का रहने वाला अंकित गुर्जर तिहाड़ जेल में बंद था. उसके खिलाफ हत्या और लूट के कई मामले दर्ज थे. उसे तिहाड़ जेल संख्या तीन में पिछले एक साल से रखा गया था.

अंकित गुर्जर हत्याकांड में अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी

जानकारी के अनुसार पता चला था कि बीते 3 अगस्त की रात जेल में कुछ अधिकारियों ने जब जेल में तलाशी ली तो इस दौरान अंकित गुर्जर के पास से एक मोबाइल मिला था.

इसपर जब जेल अधिकारी ने अंकित को थप्पड़ मारा तो अंकित ने भी जेल अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद मामला गरमा गया. जेल अधिकारी ने कर्मचारियों को बुलवाकर अंकित की बेरहमी से पिटाई की. इसके चलते उसकी मौत हो गई थी. घटना को लेकर हरी नगर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था.

हत्या के इस मामले में परिजनों ने अदालत से जेल अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए याचिका दायर की है. वहीं पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है. उधर हत्या के मामले में अंकित गुर्जर के साथ शामिल रहे सतेंद्र उर्फ सत्ते को हाल ही में स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था. उसने पुलिस को बताया कि वह बीते जुलाई महीने में अंतरिम पैरोल पर जेल से निकला था.

उसे जब अंकित गुर्जर की हत्या के बारे में पता चला तो वह जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट की हत्या के लिये साजिश रचने लगा. उसने हरियाणा के एक बदमाश से हत्या के लिए AK47 हथियार की मांग की थी. इसका ऑडियो वायरल हुआ था. उसकी गिरफ्तारी के बाद से ही जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट की सुरक्षा में पुलिसकर्मी एवं जेल के सुरक्षा कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं.

पढ़ें :यूपी का कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर साथी अनिल सहित दिल्ली में गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्या के इस मामले की जांच हरी नगर पुलिस कर रही है. वहीं मामले की न्यायिक जांच भी चल रही है. हत्या के इस मामले में 10 जेल कर्मचारियों एवं अंकित गुर्जर के साथ जेल में मौजूद 12 विचाराधीन कैदियों के बयान दर्ज किए गए हैं. यह बयान बताते हैं कि जेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अंकित को बेरहमी से पीटा था. उधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी यह खुलासा हुआ है कि पिटाई से अंकित की मौत हुई थी. लेकिन इस जानकारी के बावजूद अभी तक इस हत्याकांड में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details