दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गैंगस्टर आनंदपाल के भाई मंजीत सिंह को लेने पहुंचा गाड़ियों का काफिला, स्वागत ऐसा जैसे नेता हो

गनोड मर्डर केस में गैंगस्टर आनंदपाल (Gangster Anandpal) के भाई मंजीत सिंह को हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है. सोमवार को मंजीत सिंह अलवर जेल से रिहा हो गया. हथियारंबद साथी उसे लेने अलवर जेल पहुंचे.

Alwar news
Alwar news

By

Published : Dec 20, 2021, 9:25 PM IST

अलवर : गैंगस्टरआनंदपाल का भाई मंजीत सिंह सोमवार को अलवर जेल से बरी हो (Anandpal brother released from Jail) गया. उसको लेने के लिए हथियारबंद लोग पहुंचे. गाड़ियों के काफिले के बीच मनजीत सिंह अलवर से रवाना हुआ. अलवर जेल के बाहर खड़े साथियों ने स्वागत किया.

अलवर जेल (Alwar Jail) में डेढ़ साल से बंद आनंदपाल के भाई मंजीत सिंह को सोमवार को अलवर के केंद्रीय कारागार से रिहा कर दिया गया. Ganod Murder Case में मनजीत सिंह सहित छह लोगों को हाईकोर्ट से बरी किया गया. अलवर के केंद्रीय कारागार में केवल मनजीत सिंह बंद था. जबकि पांच अन्य प्रदेश की अलग-अलग जेलों में बंद थे. अलवर की जेल से पहले मंजीत सिंह प्रदेश की हाई सिक्योरिटी अजमेर जेल में बंद था. विरोधी गैंग के हमले की संभावना के चलते मंजीत सिंह के परिजनों और वकील ने सुरक्षा की भी मांग की थी. मंजीत सिंह का पुलिस अधीक्षक से मिलने का कार्यक्रम था, लेकिन अचानक उसके कार्यक्रम में बदलाव हुआ. मंजीत सिंह को लेने के लिए बड़ी संख्या में हथियारबंद लोग अलवर के केंद्रीय कारागार के बाहर पहुंचे.

मंजीत सिंह को लेने पहुंचा गाड़ियों का काफिला.

यह भी पढ़ें.Ganod Murder Case: Rajasthan High court ने गैंगस्टर आनंदपाल के भाई सहित 6 आरोपियों को किया बरी

जेल से बाहर आते ही मंजीत सिंह का माला पहनाकर स्वागत किया गया. लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई. उसके बाद मंजीत सिंह अपने साथियों के साथ गाड़ी के काफिले में अलवर से रवाना हुआ. विरोधी गैंग के हमले की संभावना के चलते लोग हथियारों से लैस थे. अलवर केंद्रीय कारागार प्रशासन की तरफ से भी सुरक्षा बरती जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details