अलवर : गैंगस्टरआनंदपाल का भाई मंजीत सिंह सोमवार को अलवर जेल से बरी हो (Anandpal brother released from Jail) गया. उसको लेने के लिए हथियारबंद लोग पहुंचे. गाड़ियों के काफिले के बीच मनजीत सिंह अलवर से रवाना हुआ. अलवर जेल के बाहर खड़े साथियों ने स्वागत किया.
अलवर जेल (Alwar Jail) में डेढ़ साल से बंद आनंदपाल के भाई मंजीत सिंह को सोमवार को अलवर के केंद्रीय कारागार से रिहा कर दिया गया. Ganod Murder Case में मनजीत सिंह सहित छह लोगों को हाईकोर्ट से बरी किया गया. अलवर के केंद्रीय कारागार में केवल मनजीत सिंह बंद था. जबकि पांच अन्य प्रदेश की अलग-अलग जेलों में बंद थे. अलवर की जेल से पहले मंजीत सिंह प्रदेश की हाई सिक्योरिटी अजमेर जेल में बंद था. विरोधी गैंग के हमले की संभावना के चलते मंजीत सिंह के परिजनों और वकील ने सुरक्षा की भी मांग की थी. मंजीत सिंह का पुलिस अधीक्षक से मिलने का कार्यक्रम था, लेकिन अचानक उसके कार्यक्रम में बदलाव हुआ. मंजीत सिंह को लेने के लिए बड़ी संख्या में हथियारबंद लोग अलवर के केंद्रीय कारागार के बाहर पहुंचे.