आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह. आगरा:नोएडा से फिरोजाबाद जा रही युवती के साथ कार सवारों ने यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार देर रात गैंगरेप (Gangrape on Yamuna Expressway) किया. पीड़िता की शिकायत पर एत्मादपुर थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है.
एत्मादपुर थाना पुलिस के मुताबिक औरैया की रहने वाली युवती (23) नोएडा की एक कपड़ा फर्म में नौकरी करती थी. साथ ही वह 12वीं की पढ़ाई भी कर रही है. वह नोएडा में मौसी के यहां में रहती है. उसने एक माह पहले नौकरी छोड़ दी थी. वह अपनी बकाया सैलरी लेने के लिए दोबारा नोएडा गई थी. मंगलवार देर रात को वह वापस लौट रही थी.
पीड़ित युवती बुधवार सुबह साढ़े सात बजे एत्मादपुर थाना पहुंचकर बताया कि बताया कि उसे घर औरैया जाना था. इसलिए, वह मंगलवार रात साढ़े आठ बजे नोएडा के सेक्टर 37 पहुंची और फिरोजाबाद आने के लिए एक ईको कार में बैठ गई. ईको में अन्य और सवारियां थीं. कार के ड्राइवर ने यमुना एक्सप्रेस-वे के कुबेरपुर इंटरचेंज पर अन्य सवारियों को उतार दिया. इसके बाद कार चालक उसे अपने साथ ले गया. इस दौरान चालक ने अपने दो साथियों को बुलाया. यमुना एक्सप्रेस वे पर एकांत ले जाकर कार चालक जयवीर और उसके दो साथियों ने देर रात एक बजे से बुधवार तड़के चार बजे तक झाड़ियों में उसके साथ गैंगरेप किया.
आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि युवती ने एत्मादपुर थाना में शिकायत की थी. पीड़िता ने बताया कि बुधवार तड़के करीब 1 से 4 बजे तक आरोपियों ने झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ घिनौनी हरकत की. इसके बाद युवती को टेंपो में बैठा कर चले गए. युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने टोल के सीसीटीवी फुटेज चेक किए. फुटेज से इको गाड़ी ट्रेस की और तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है.
यह भी पढ़ें: आगरा में युवती से गैंगरेप, दोस्तों ने होटल में बनाया हवस का शिकार