कोरबा: गैंगरेप के इस मामले में एक नाबालिग लड़का भी शामिल है. इस नाबालिग आरोपी सहित कुल 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस मामले का मुख्य आरोपी अब भी फरार है. जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है. दुष्कर्म के तीन आरोपी बालको थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने दो आरोपियों को जिला जेल तो एक को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा है.
बहला फुसलाकर किया था दुष्कर्म :पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवकों ने लगभग 9 माह पहले बहला-फुसला कर घर से दूर ले जाकर नाबालिग से दुष्कर्म किया था. इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़ित नाबालिक को जान से मार देने की धमकी दी थी. जिसके डर से उसने चुप्पी साध ली थी. दुष्कर्म पीड़िता के माता-पिता बालको क्षेत्र में ही रोजी मजदूरी का काम करते हैं. जानकारी यह भी है कि नाबालिग ने गर्भावस्था के दौरान पेट में दर्द की बात कही . तब उन्हें इसकी जानकारी मिली.
यह भी पढ़ें:Brutality in gaurella pendra marwahi: पेंड्रा में पति की हैवानियत , पत्नी पर उड़ेला खौलता पानी