दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kanpur news : नशीली काेल्डड्रिंक पिलाकर डॉक्टर की बेटी से दुष्कर्म, विराेध करने पर मारपीट - Kanpur teenagerrape

कानपुर में चिकित्सक की बेटी के साथ रेप का मामला सामने आया है. काेल्ड ड्रिंक में नशीली दवा पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कानपुर में चिकित्सक की बेटी के साथ युवक ने रेप किया.
कानपुर में चिकित्सक की बेटी के साथ युवक ने रेप किया.

By

Published : Mar 5, 2023, 2:54 PM IST

Updated : Mar 5, 2023, 7:51 PM IST

डॉक्टर की बेटी से दुष्कर्म मामले में पुलिस आराेपियाें की तलाश में जुटी हुई है.

कानपुर :जिले के बर्रा इलाके में शुक्रवार काे डॉक्टर की बेटी के साथ रेप किया गया. युवक ने किशाेरी काे हुक्का बार में बुलाया. इस दौरान काेल्डड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर पिला दी. इसके बाद आराेपी अपने अन्य दाेस्ताें के साथ किशाेरी काे सुनसान जगह पर ले गया. वहां उसके साथ रेप किया. युवक के साथ आए लाेगाें ने किशाेरी के साथ मारपीट भी की. किशाेरी किसी तरह चंगुल से छूटकर घर पहुंची. उसने परिजनाें काे आपबीती बताई. डॉ. पिता की तहरीर पर बर्रा पुलिस ने एक युवक पर रेप जबकि अन्य के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है.

पीड़िता के डॉक्टर पिता ने बताया कि 3 मार्च यानी शुक्रवार को उनकी 16 साल की बेटी को बर्रा के ही रहने वाले विनय ठाकुर ने हुक्का बार में बुलाया. विनय ने उस पर हुक्का पीने का दबाव बनाया. मना करने के बावजूद उसे हुक्का पिलाया. इसके बाद कोल्डड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर पिला दी. बेटी के बेसुध हाेने पर विनय अपने अन्य दोस्तों के साथ उसे किसी सुनसान जगह पर ले गया. वहां विनय ने उसके साथ रेप किया. बेटी के विराेध करने पर विनय के साथियाें ने उसकी पिटाई भी की.

चेहरे पर गाल के नीचे उसे काट लिया. इससे जख्म के निशान पड़ गए. पीड़ित के पिता ने बताया कि बेटी किसी तरह छूटकर घर पहुंची. वहीं पीड़िता ने बताया कि आरोपी विनय ठाकुर पिछले काफी समय से उसे ब्लैकमेल कर रहा था. अश्लील वीडियो बनाकर आराेपी उसे वायरल करने की धमकी भी दे रहे हैं.

डीसीपी साउथ सलमान ताज पाटिल ने बताया कि मामले में किशाेरी के पिता ने तहरीर दी है. विनय ठाकुर पर रेप का मुकदमा दर्ज किया गया है. जबकि उसके दाेस्ताें पर मारपीट, जान से मारने की धमकी, नशीला पदार्थ देने, बलवा समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है. मामले में एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडे ने बताया कि टीम गठित कर आराेपियाें की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें :छेड़खानी का विरोध करना युवती को पड़ा भारी, युवक ने हमला कर किया घायल

Last Updated : Mar 5, 2023, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details