उत्तरकाशीः धरासू बैंड के पास पहाड़ी से भारी भूस्खलन के कारण यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद (Yamunotri Highway Closed due to landslide) पड़ा हुआ है. जिस कारण यमुनोत्री नेशनल हाईवे के नीचे से गुजर रहा गंगोत्री नेशनल हाईवे भी बंद हो रहा है. हालांकि, गंगोत्री हाईवे को यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है. लेकिन यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर भारी बोल्डर और मलबा होने के कारण बाधित है.
गुरुवार को एडीएम तीर्थपाल सिंह ने भूस्खलन क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया. साथ कार्यदायी संस्थाओं को तेजी के साथ मलबा हटाने के निर्देश दिए. एडीएम ने कहा कि यमुनोत्री नेशनल हाईवे से मलबा हटाने के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत गंगोत्री नेशनल हाईवे से गुजरने वाले ट्रैफिक को दो-दो घंटे के लिए रोका जाएगा. इसके लिए वाहनों को होटल ढाबों के नजदीक डुंडा, चिन्यालीसौड़ में रोका जाएगा.
गंगोत्री हाईवे रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा बंद. ये भी पढ़ेंःअलकनंदा घाटी में बने 500 से ज्यादा लैंडस्लाइड जोन, भू वैज्ञानिकों का चौंकाने वाला खुलासा
उत्तरकाशी एडीएम तीर्थपाल सिंह (ADM Teerthpal Singh) ने यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश पुलिस को दिए हैं. साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत 24x7 भूस्खलन क्षेत्र में वॉचर्स तैनात करने को कहा है. वहीं, गंगोत्री हाईवे (Gangotri Highway Closed) रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक आवाजाही के लिए बंद रहेगा. मलबा हटाने के दौरान गंगोत्री नेशनल हाईवे को निम्न समय सारणी के अनुसार बंद एवं यातायात के लिए सुचारू रहेगा.
आज गंगोत्री हाईवे इस समय रहेगा बंद-
1 से 3 बजे तक मार्ग बंद रहेगा. शाम 3 से 4 तक मार्ग यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.
4 से 6 बजे तक मार्ग बंद रहेगा. 6 से 7 तक मार्ग यातायात के लिए खोला जाएगा.
7 से 9 बजे तक मार्ग को बंद कर दिया जाएगा. 9 से 10 तक मार्ग यातायात हेतु सुचारू किया जाएगा.