उत्तरकाशी : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में पहाड़ियां एक बार फिर से लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई हैं. सोमवार सुबह सुनगड़ के समीप गंगोत्री हाईवे पर भारी भूस्खलन के कारण हाईवे बंद हो गया. भारी मलबा आने के कारण बीआरओ को मार्ग सुचारू करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि हाईवे रात्रि नौ बजे तक खुलने की संभावना है.
गंगोत्री हाईवे बंद होने के कारण एक बार फिर गंगोत्री धाम सहित अंतरराष्ट्रीय सीमा, हर्षिल और भटवाड़ी घाटी के 11 गांवों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. वहीं मार्ग बंद होने के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.