दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

खराब मौसम और कोहरे के कारण बीच नदी में गंगा विलास क्रूज फंसा - chandauli up news

चंदौली में खराब मौसम और कोहरे के कारण बीच नदी में गंगा विलास क्रूज फंसा (Ganga Vilas Cruise). ये क्रूज अब सोमवार को मौसम साफ होने के बाद वाराणसी जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 9, 2023, 12:46 PM IST

चंदौली:वाराणसी से डिब्रूगढ़ की सबसे लंबी नदी जल यात्रा में शामिल होने या रही गंगा विलास क्रूज धानापुर में समीप गंगा की बीच धारा में फंस (Ganga Vilas Cruise stuck in river Ganga) गया. इसे प्रधानमंत्री 13 जनवरी को नरेंद्र मोदी वर्चुअली झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके लिए गंगा विलास क्रूज रविवार की शाम नगवा चोचकपुर पीपा पुल को क्रॉस कर गया. लेकिन अत्यधिक कोहरा पड़ने और खराब मौसम के कारण अमादपुर गांव के पास क्रूज को रोक दिया गया. रविवार को वाराणसी पहुंचने वाला विलास क्रूज अब सोमवार को मौसम साफ होने के बाद वाराणसी के लिए प्रस्थान करेगा.

दरअसल डिब्रूगढ़ के लिए गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise) की यात्रा 13 जनवरी को शुरू होगी. इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस मौके पर खुद सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी में मौजूद रहेंगे. क्रूज में स्विट्जरलैंड, आस्ट्रेलिया और जर्मनी के 35 सैलानी मौजूद हैं. क्रूज शुक्रवार को यूपी के पहले पड़ाव बलिया पहुंचा. इसमें सवार सैलानियों ने महमूदपुर सहित अन्य स्थानों का भ्रमण किया.

इसके बाद क्रूज बक्सर पहुंचा और रातभर वहां रुकने के बाद गाजीपुर के लिए रवाना हुआ. गाजीपुर में क्रूज को निकालने के लिए चोचकपुर में पीपा पुल हटा दिया गया था. गाजीपुर में हमीद सेतु के पास क्रूज का ठहराव हुआ. यहां से सैलानियों को लॉर्ड कार्नवालिस पार्क में घुमाया गया. क्रूज में स्वीटजरलैंड, आस्ट्रेलिया और जर्मनी के 35 सैलानी सवार हैं.

गंगा विलास क्रूज रविवार की शाम नगवा-चोचकपुर पीपा पुल को क्रॉस करते हुए आगे बढ़ा. अंधेरे और घने कोहरे के की वजह से क्रूज आगे नहीं बढ़ सका. इस कारण क्रूज को नदी में रोक दिया गया. वहीं गंगा नदी में विदेशी सैलानियों से भरी होने के कारण धानापुर पुलिस गंगा किनारे तैनात रही. सोमवार को कोहरा कम होने के बाद क्रूज वाराणसी के लिए रवाना होगी.

बता दें कि इससे पूर्व गंगा विलास क्रूज का बलिया महावीर घाट पर तटवर्ती गांव के लोगों ने रहने स्वागत किया. क्रूज के पहुंचने की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग क्रूज देखने पहुंच गए. सैलानियों का अधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया. महावीर घाट पर उतरने के बाद एक घंटे तक सैलानियों ने आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण किया.

महमूदपुर में विदेशी सैलानियों ने ग्रामीणों के साथ बैठकर अलाव तापते हुए ग्रामीणों से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत. मवेशियों को सहलाया और उपले सहित अन्य ग्रामीण वस्तुओं की तस्वीरें ली. वहीं ग्रामीणों ने विदेशी पर्यटकों और क्रूज की फोटो और सेल्फी ली. (chandauli up news)

ये भी पढ़ें- हमीरपुर में घने कोहरे के चलते एम्बुलेंस चंद्रावल नदी में फंसी, आशा की सूझबूझ से गर्भवती अस्पताल पहुंची

ABOUT THE AUTHOR

...view details