ऋषिकेश :उत्तराखंड केपहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा नदी उफान पर है. ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन घाट पर बनी भगवान शिव की मूर्ति को छूकर गंगा बह रही है. जिसे देखकर एक बार फिर 2013 की आपदा की यादें ताजा होने लगी हैं. 2013 की आपदा में भी इसी मूर्ति को बहते हुए दिखाया गया था.
पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश की वजह से तराई क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की भी चिंता बढ़ गई है. गंगा दशहरा से एक दिन पहले ही गंगा का यह रौद्र रूप देखकर सभी भयभीत हैं. दरअसल, 2013 में आए जल प्रलय में भी गंगा का यही रूप देखा गया था. जिसमें परमार्थ निकेतन घाट पर लगी भगवान शिव की मूर्ति गंगा में जलमग्न हो गई थी.
तब ये तस्वीरें भारत ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल मीडिया में भी दिखाई दिया था. अब एक बार फिर ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं. जिसमें गंगा का जलस्तर भगवान शिव की मूर्ति तक पहुंच गया है और मूर्ति को छूकर गंगा बह रही है.
बता दें कि गंगा दशहरा के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में गंगा दशहरा के एक दिन पहले पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा का जलस्तर बढ़ने से श्रद्धालुओं में काफी निराशा है. कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के साथ बड़ी संख्या में लोग गंगा दशहरा के मौके पर गंगा स्नान करने पहुंचे हैं, लेकिन अब इस स्थिति में स्नान करना नामुमकिन सा लग रहा है.