नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने सोमवार को बताया कि गंगा को प्रदूषित करने वाली पांच राज्यों की 1080 औद्योगिक इकाइयों में से 190 को बंद कर दिया गया है, जबकि अभी तक 165 ऐसी इकाई हैं, जो नियमों का पालन नहीं कर रही हैं. सरकार ने कहा कि 165 ऐसी इकाइयों में से नौ को बंद करने का नोटिस भेजा गया है और सबसे अधिक प्रदूषण फैलाने वाली 156 इकाइयों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है.
राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में जल शक्ति राज्यमंत्री विश्वेश्वर टुडु ने कहा कि गंगा नदी में प्रति दिन 280.17 मिलियन लीटर जल छोड़ा जा रहा है और इस जल में ऑक्सीजन की घुलनशीलता का मान 9.68 टन प्रतिदिन है. उन्होंने बताया कि 2020-21 के दौरान राज्यों के प्रदूषण बोर्ड से विचार विमर्श के बाद पता चला कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 1,080 औद्योगिक इकाइयों से गंगा नदी सबसे अधिक प्रदूषित हो रही है.