बाराबंकीः यूपी के बाराबंकी में वन विभाग और लखनऊ की टीएसए यूनिट ने 40 घंटों के लंबे रेस्क्यू के बाद आखिरकार सोमवार को राष्ट्रीय जलीय जीव डॉल्फिन को सुरक्षित कर सरयू नदी में छोड़ दिया. तकरीबन 6 फुट 3 इंच लंबी इस मादा डॉल्फिन के रेस्क्यू के लिए विभागीय अधिकारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी.
गौरतलब हो कि शनिवार को बाराबंकी के शारदा नहर में एक नर और एक मादा दो गंगा डॉल्फिन आ गई थी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग और लखनऊ की टर्टल सरवाइवल एलायंस यानी टीएसए यूनिट ने रेस्क्यू कर एक डॉल्फिन को खोज निकाला था जबकि दूसरी डॉल्फिन के लिए रेस्क्यू जारी रहा.
बताते चलें कि शनिवार को देवां थाना क्षेत्र के देवां-लखनऊ मार्ग पर स्थित मित्तई गांव की नहर पुलिया से गांधीनगर नहर पुलिया के बीच नहर में ग्रामीणों ने दो डॉल्फिनो को अठखेलियां करते देखा. कौतूहल वश ग्रामीणों की खासी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर डीएफओ रुस्तम परवेज ने तुरंत देवां रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मयंक सिंह, वन दरोगा मनोज यादव और प्रशांत सिंह को डॉल्फिनों की निगरानी के आदेश दिए. साथ ही डीएफओ ने यह सूचना टीएसए यूनिट लखनऊ को दी और डॉल्फिनों के रेस्क्यू किये जाने को कहा.