दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Yoga Day : वॉटर गर्ल के नाम से मशहूर 'गंगा' पानी में करती हैं याेग - yoga day

अब तक आपने लोगों को जमीन पर योग करते देखा होगा. लेकिन जबलपुर में एक ऐसी योग टीचर हैं, जो पानी में योग करती हैं. योग आसान के जरिए वह पानी में भी तैर सकती हैं. ईटीवी भारत में पढ़िए वॉटर गर्ल के नाम से मशहूर गंगा चक्रवर्ती की कहानी.

वॉटर गर्ल
वॉटर गर्ल

By

Published : Jun 20, 2021, 11:31 PM IST

जबलपुर :साल 2020-21 में दुनिया ने सबसे बड़ी महामारी देखी. कोरोना संक्रमण ने हर किसी को यह बता दिया कि सेहत सर्वोपरि है. महामारी के दौर में इम्यूनिटी को मजबूत रखने के लिए हर किसी ने योग का सहारा लिया. शारीरिक हो या मानसिक, हर तरह से तंदरुस्त रहने के लिए लोगों ने योग को जरिया बनाया. आंकड़े बताते हैं कि कोरोना महामारी के बाद योग करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है.

वहीं इस याेग की दुनिया में जबलपुर की युवती गंगा चक्रवर्ती ने अपनी अलग पहचान बनाई है, जिन्हें योग गुरु वॉटर गर्ल नाम से ख्याति प्राप्त है.

वॉटर गर्ल के नाम से मशहूर 'गंगा' पानी में करती हैं याेग

पानी में आसानी से करती हैं योग
अपने विभिन्न तरह के योग से ख्याति बना चुकी गंगा चक्रवर्ती को आज मध्य प्रदेश में वॉटर गर्ल कहा जाता है. योग गुरु गंगा न सिर्फ जमीन बल्कि पानी में भी योग में निपुण हो चुकी हैं. वॉटर गर्ल गंगा चक्रवर्ती योग आसन के जरिए आराम से पानी में तैर भी सकती हैं. वह ऐसा हर रोज करती हैं. उनका मानना है कि हर किसी को दिन में कम से कम 10 से 15 मिनट योग या सूर्य नमस्कार करना चाहिए.

गंगा चक्रवर्ती ने कहा कि पानी में योग आसन करना, योग करने का एक बेहतर तरीका है, पानी में योग करने से शरीर में तेजी से शक्ति उत्पन्न होती है.

हर साल होती है एक नई थीम

'इम्यूनिटी बूस्टर' है योग
ईटीवी भारत से खास बातचीत में योग गुरु वॉटर गर्ल गंगा चक्रवर्ती ने कहा, आज योग करना सबके लिए जरूरी है, जो योग कर रहा है उनकी उम्र भी बढ़ रही है. जो जितना ज्यादा योग करता है, वह उतनी ज्यादा उम्र तक जीवित रहता है. इतना ही नहीं योग से कोरोना संक्रमण से भी बचा जा सकता है, क्योंकि आप जितना योग करेंगे आपके शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता उतनी ही बढ़ेगी. अगर 15 मिनट भी आप सूर्य नमस्कार करते हैं तो यह आपके शरीर के लिए फायदेमंद है.

योग दिवस मनाने की वजह

योग गुरु वॉटर गर्ल गंगा चक्रवर्ती जैसी ही एक मां और बेटे भी योग के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. जबलपुर की रहने वाली योग टीचर आरती तिवारी अपने बेटे के साथ कई सेमिनार में शामिल हो चुकी हैं. दाेनाें सेमिनार के जरिए लोगों को भी योग सिखाते हैं. योग टीचर आरती तिवारी के 10 साल के बेटे भी योग में इतने निपुण हैं कि वह भी सेमिनार में शामिल होकर दूसरों को योग सिखाते हैं.

International Yoga Day : 7वां समारोह कल, पीएम मोदी करेंगे संबोधित

मानव सभ्यता की शुरुआत से है योग
मान्यता के अनुसार, मानव सभ्‍यता की शुरुआत से ही योग किया जा रहा है. योग के विज्ञान की उत्‍पत्ति हजारों साल पहले हो गई थी. योग विद्या के अनुसार शिव को पहले योगी या आदि योगी और पहले गुरु या आदि गुरु के रूप में माना जाता है. योग एक संस्कृत शब्द है. ऋग्वेद में की गई इसकी व्याख्या के अनुसार, योग एक ऐसी शक्ति है जिससे हम अपने मन, मस्तिष्क और शरीर को एक सूत्र में पिरो सकते हैं.

इस वजह से मनाते हैं योग दिवस, हर साल होती है एक नई थीम
हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, बड़े पैमाने पर कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते ज्यादातर कार्यक्रम डिजिटल, वर्चुअल और इलेक्ट्रॉनिक मंच के माध्यम से ही होंगे.

इसे भी पढ़ें :International Yoga Day : 7वां समारोह कल, पीएम मोदी करेंगे संबोधित

हर साल की तरह पीएम नरेन्द्र मोदी योग का महत्व समझाने और इसके लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अपना संबोधन देंगे. वहीं इस साल 'योग फॉर वेल्नेस' थीम रखी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details