मुंबई:महाराष्ट्र के सतारा जिले के फलटन में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां कोयला फैक्ट्री में काम करने वाली आदिवासी महिला कर्मचारी ने 11 लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने कोयला फैक्ट्री के मालिक और मुख्य संदिग्ध बालू शेख को हिरासत में लिया है और अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी शुरू कर दी है. पीड़ित महिला का आरोप है कि सभी 11 आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की है.
सतारा पुलिस ने कोयला फैक्ट्री के मालिक और मुख्य संदिग्ध बालू शेख को हिरासत में लिया है. पुलिस अधीक्षक समीर शेख आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना की जानकारी देने वाले हैं. फलटन में हुई एक शर्मनाक घटना से सतारा जिला दहल गया है. पुलिस के मुताबिक सोनावाडी (फलटन) में कोयला फैक्ट्री में काम करने वाली एक महिला के साथ उसके पति को एक कमरे में बंद करके 11 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है. पति-पत्नी हत्यारों के चंगुल से छूटकर अपनी पांच साल की बेटी के साथ पंढरपुर पहुंचे. रायगढ़ स्थित अपने गांव वापस जाकर उसने अपने चाचा को घटना की जानकारी दी.