नागौर :राजस्थान के नागौर जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां परबतसर थाना इलाके में तीन युवकों ने ना सिर्फ एक दलित महिला के साथ गैंगरेप किया बल्कि दरिंदगी की इंतेहा करते हुए महिला के प्राइवेट पार्ट को जख्मी कर दिया.
घटना 19 जनवरी की बताई जा रही है. लहूलुहान हालत में महिला किसी तरह घर पहुंची. परिवार को घटना के बारे में बताया. इस दौरान बदमाशों ने महिला और परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी. दहशत में रहे परिवार ने आखिरकार 5 दिन बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया. जानकारी के मुताबिक वारदात परबतसर थाना इलाके की है.
पढ़ें-अभिनेत्री देबोलीना को मिली रेप की धमकी, बंगाली कलाकार उतरे सड़क पर
19 जनवरी को महिला सुबह पड़ोसी के खेत पर छाछ लेने गई थी. महिला को अकेली पाकर पड़ोसी और उसके साथियों ने महिला के साथ ज्यादती की. तीनों बदमाशों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया.
नागौर में दलित महिला से गैंगरेप, क्रूरता की हदें पार, पुलिस की लापरवाही भी उजागर पुलिस के मुताबिक वारदात की जानकारी डिप्टी एसपी मकराना सुरेश कुमार सामरिया को दी गई. तीनों आरोपी गांव से फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है. परिजनों का आरोप है कि तत्कालीन थाना प्रभारी को इस घटना की जानकारी दी गई थी, लेकिन थाना प्रभारी ने महज इसलिए केस दर्ज नहीं किया, क्योंकि उनके ट्रांसफर ऑर्डर आ चुके थे. उनके ट्रांसफर के बाद आए नए थाना प्रभारी ने परिवार की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया.