दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गैंगरेप के बाद पेट्रोल डालकर किशोरी को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत - गैंगरेप के बाद किशोरी को पेट्रोल डालकर जलाया

सुलतानपुर में गैंगरेप (Gang rape in Sultanpur) का मामला सामने आया है. यहां गैंगरेप के बाद आरोपियों किशोरी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इलाज के दौरान मंगलवार को किशोरी की मौत (Sultanpur girl burnt with petrol died) हो गयी.

Etv Bharat
Gang rape in Sultanpur सुलतानपुर में गैंगरेप गैंगरेप के बाद किशोरी को पेट्रोल डालकर जलाया Sultanpur girl burnt with petrol died

By

Published : May 31, 2023, 6:28 AM IST

सुलतानपुर: जिले में छात्रा दो माह तक जंग लड़ते हुए मंगलवार को जिंदगी की जंग हार गई. जनवरी माह के अंत में एक युवक ने छात्रा का अपहरण किया और सूरत ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया था. विरोध करने पर पेट्रोल डालकर जला दिया था. लखनऊ में उसका इलाज चल रहा था. पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को जेल भेज चुकी है.

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र की घटना:जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की छात्रा का 30 जनवरी को कोतवाली क्षेत्र के बहरी गांव निवासी महावीर उर्फ बीरे ने अन्य लोगों की मदद से अपहरण कर लिया था. युवक छात्रा को सूरत लेकर गया था. पिता की तहरीर पर युवक समेत अन्य के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था. दो माह बाद 28 मार्च को महावीर और उसके मालिक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की और विरोध करने पर आरोपियों ने उस पर पेट्रोल डालकर जला दिया (Sultanpur girl burnt with petrol died).


सूरत से छात्रा को लेकर आए थे परिजन: आरोपी ने ही छात्रा के पिता को फोन पर घटना की सूचना दी. इसके बाद 29 मार्च को पीड़िता के पिता ने एसपी सोमेन वर्मा से मुलाकात कर पूरी घटना की बताई. एसपी के आदेश पर पुलिस टीम ने सूरत के अस्पताल में जाकर गंभीर हालत में छात्रा को वापस लेकर आए. फिर लखनऊ के सिविल अस्पताल में उसका इलाज शुरू हुआ.


बिरसिंहपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत: सीओ प्रशांत सिंह के नेतृत्व में एसपी ने तीन टीम गठित की‌. टीमों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सूरत सहित अन्य जगहों पर दबिश दी. पुलिस ने महावीर उर्फ बीरे व विवेक निषाद पुत्र धनीराम निवासी रामनाथपुर थाना जयसिंहपुर को गिरफ्तार जेल भेज दिया था. छात्रा 60 प्रतिशत तक जल चुकी थी. उसे 16 मई को घर वापस लाया गया था.

मंगलवार दोपहर अचानक उसकी तबियत बिगड़ी तो परिजन उसे बिरसिंहपुर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सुलतानपुर में गैंगरेप (Gang rape in Sultanpur) के मामले में जयसिंहपुर सीओ प्रशांत सिंह ने कहा कि किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ये भी पढ़ें- 31 May Panchang : आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त, राहुकाल और विशेष मंत्र-उपाय

ABOUT THE AUTHOR

...view details