बेंगलुरु:शहर के येलाहांका इलाके में 8 लोगों द्वारा एक नाबालिग लड़की का गैंगरेप किए जाने घटना सामने आई है. कहा जा रहा है कि दो आरोपियों ने पहले नाबालिग का यौन शोषण करते हुए वीडियो रिकॉर्ड की जिसके बाद उसने इस घटना के बारे में किसी को बताने पर लड़की को जान से मारने की धमकी भी दी. बाद में आठ लोगों को वीडियो दिखाकर उस लड़की का फिर से यौन शोषण किया गया. लड़की की उम्र 16 साल बताई जा रही है.
इसके बाद जब लड़की रोते हुए घर पहुंची तो उसके माता पिता ने इसका कारण पूछा जिसपर डरी सहमी लड़की ने बताया कि उसने रास्ते में तीखा कबाब खा लिया था, इसी के कारण वह रो रही है. हालांकि बाद में पूछने पर लड़की ने अपने माता पिता को अपनी आपबीती सुनाई जिससे उसके माता पिता स्तब्ध रह गए. घटना के बारे में जानने के बाद, नाबालिग की मां ने 5 अप्रैल को येलाहांका पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया.