दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bhilai: सीएम के कार्यक्रम में चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य गिरफ्तार, 100 ज्यादा प्रोग्राम में कर चुके हैं चोरी - सीएम के कार्यक्रम में चोरी करने वाला गिरोह धराया

भिलाई में 21 अप्रैल को आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला गिरोह रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ा. गिरोह में एक पुरुष के साथ ही तीन महिलाएं शामिल हैं, जो सामाजिक, धार्मिक या राजनीतिक प्रोग्राम में चोरी किया करते थे. सभी आरोपी जांजगीर-चांपा के रहने वाले हैं. अभी इनके निशाने पर कथावाचक प्रदीप मिश्रा जी का कार्यक्रम था. जहां ये चोरी की घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे. SP Durg Dr Abhishek Pallav

Theft gang arrested in Bhilai
सीएम के कार्यक्रम में चोरी करने वाला गिरोह धराया

By

Published : Apr 23, 2023, 8:39 PM IST

Updated : Apr 23, 2023, 9:53 PM IST

सीएम के कार्यक्रम में चोरी करने वाला गिरोह धराया

भिलाई:ग्रामीण थाना क्षेत्र में मेला स्थलों, सूने मकान और दुकान में चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है. जामगांव आर, अंडा, नेवई, उतई आदि थाना क्षेत्रों में हुई लगभग 10 चोरियों का भी खुलासा पुलिस ने किया है. इनमें से एक गिरोह धार्मिक आयोजनों और मेला वाली जगहों पर भीड़ का फायदा उठाता था. फिर लोगों की जेब और पर्स से पैसे और जेवर उड़ाता था. दूसरा गिरोह सूने मकान और दुकानों को निशाना बनाता था. पुलिस ने तीन नाबालिग सहित कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

चोरी करने वालों में तीन नाबालिग भी: दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि "अकेले जामगांव आर में 3 चोरी के मामले दर्ज हुए. इसके अलावा उतई में 6 मामले और अंडा, नेवई में एक-एक मामला दर्ज था. चोरी की पतासाजी के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेहियों को हिरासत में लिया. आरोपी तिलेश्वर जांगड़े ने बताया कि," वह अपने तीन नाबालिग साथियों के साथ सूने मकानों और दुकानों को निशाना बनाता है." इस गिरोह ने उतई, अंडा और नेवई थाना क्षेत्र में करीब 7 अलग अलग जगह चोरियां की. आरोपियों के पास से लगभग 3 लाख रुपए की चोरी का सामान बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें- सूरजपुर: पुलिस ने चोरी के 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, घरों को बनाते थे निशाना

सीएम के कार्यक्रम से पार किए थे जेवरात: दुर्ग पुलिस ने जामगांव आर क्षेत्र में कर्मा जयंती कार्यक्रम के दौरान तीन चोरियों में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी दुर्ग डाॅ अभिषेक पल्लव ने बताया कि "पिछले दो साल में 100 ज्यादा कार्यक्रमों में हुई चोरी में इस गिरोह की संलिप्तता पाई गई है." 21 अप्रैल को पाटन में सीएम के प्रोग्राम में अलग अलग तीन महिलाओं ने चेन स्नेचिंग सहित चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश की. मुखबिर की सूचना पर अकलतरा निवासी सुरेन्द्र पुरहोले, उसकी पत्नी रनियां पुरहोले, झलमला पामगढ़ निवासी संत कुमारी और आमापारा रायपुर निवासी सरला साहू को हिरासत में लिया गया. पुलिस पूछताछ में सभी जामगांव आर के उस कार्यक्रम में चोरी करने की बात स्वीकार की है. इनके पास चोरी के करीब 70 हजार के जेवरात बरामद किए गए हैं.

Last Updated : Apr 23, 2023, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details