भिलाई:ग्रामीण थाना क्षेत्र में मेला स्थलों, सूने मकान और दुकान में चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है. जामगांव आर, अंडा, नेवई, उतई आदि थाना क्षेत्रों में हुई लगभग 10 चोरियों का भी खुलासा पुलिस ने किया है. इनमें से एक गिरोह धार्मिक आयोजनों और मेला वाली जगहों पर भीड़ का फायदा उठाता था. फिर लोगों की जेब और पर्स से पैसे और जेवर उड़ाता था. दूसरा गिरोह सूने मकान और दुकानों को निशाना बनाता था. पुलिस ने तीन नाबालिग सहित कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
चोरी करने वालों में तीन नाबालिग भी: दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि "अकेले जामगांव आर में 3 चोरी के मामले दर्ज हुए. इसके अलावा उतई में 6 मामले और अंडा, नेवई में एक-एक मामला दर्ज था. चोरी की पतासाजी के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेहियों को हिरासत में लिया. आरोपी तिलेश्वर जांगड़े ने बताया कि," वह अपने तीन नाबालिग साथियों के साथ सूने मकानों और दुकानों को निशाना बनाता है." इस गिरोह ने उतई, अंडा और नेवई थाना क्षेत्र में करीब 7 अलग अलग जगह चोरियां की. आरोपियों के पास से लगभग 3 लाख रुपए की चोरी का सामान बरामद किया गया.