दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गणेश उत्सव 2021: जानें पांच प्राचीन गणपति और उनका इतिहास

आज पूरे देश में गणेश उत्सव मनाया जा रहा है. काेराेना काे देखते हुए सादगी पूर्ण तरीके से गणेश उत्सव का आयाेजन किया जा रहा है. आइये, आपकाे बताते हैं पुणे के गणेश उत्सव की शुरुआत के उन पांच प्राचीन आयाेजन के बारे में जिनका ऐतिहासिक महत्व है.

Ganeshotsav
Ganeshotsav

By

Published : Sep 10, 2021, 7:25 AM IST

पुणे : आज घर-घर में गणेश पूजा का आयाेजन किया जा रहा है. यहां कुछ ऐसे गणेश उत्सव के बारे में आपकाे बताने जा रहे हैं जिनका न केवल ऐतिहासिक महत्व है बल्कि ये आयाेजन भाईचारे का भी संदेश देते हैं.

गणेश उत्सव 2021

1. मनाचा गणपति (कसाबा गणपति)-कसाबा गणपति को पुणे के ग्राम देवता के रूप में जाना जाता है. कसाबा गणपति का यह मंदिर छत्रपति शिवाजी महाराज के समय का बताया जाता है. सार्वजनिक गणेश उत्सव की शुरुआत 1893 में हुई थी. तब से, इस गणपति को मना (first Ganapati of Mana) के पहले गणपति के रूप में जाना जाता है. इसी गणपति से पुणे का विसर्जन जुलूस शुरू होता है.

गणेश उत्सव 2021

2. मनाचा गणपति (तांबड़ी जोगेश्वरी गणपति)- कसाबा गणपति की तरह तांबाडी जोगेश्वरी गणेश उत्सव 1893 से शुरू हुआ. तांबाडी जोगेश्वरी को भी पुणे के ग्राम देवता के रूप में जाना जाता है. अप्पा बलवंत चौक पर उत्सव की शुरुआत 1893 में भाऊ बेंद्रे ने की थी.

गणेश उत्सव 2021

3. मनाचा गणपति (गुरुजी तालीम गणपानी)- श्री गुरुजी तालीम गणपति को हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक के रूप में जाना जाता है. लोकमान्य तिलक द्वारा गणेश उत्सव शुरू करने से पहले इसे गणपति तालीम में स्थापित किया गया था. भीकू शिंदे, नानासाहेब खासगीवाले, शेख कसम वल्लाद ने इस उत्सव की नींव रखी थी.

गणेश उत्सव 2021

4.मनाचा गणपति (तुलसीबाग गणपति)-इस गणेश उत्सव की शुरुआत 1900 में दक्षित तुलसीबागवाले ने की थी. वरिष्ठ मूर्तिकार डी. एस खतावकर कई वर्षों से इस गणपति को सजा रहे हैं. तुलसीबाग गणपति की मूर्ति फाइबर से बनी है.

गणेश उत्सव 2021

5. मनाचा गणपति (केसरी गणपति)-केसरी वाड़ा के गणपति को पुणे के पांचवें मनचा गणपति के रूप में जाना जाता है. तिलकवाड़ा में 1905 से भगवान गणेश का उत्सव शुरू हुआ था, लोकमान्य तिलक गणपति उत्सव में व्याख्यान देते थे.

इसे भी पढ़ें :गणेश चतुर्थी विशेष : मिठाइयों के ढेरों प्रकार में से बप्पा के लिए खास है मोदक

पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2021 : ऐसे करें भगवान गजानन को प्रसन्न, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

ABOUT THE AUTHOR

...view details