दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आज गणेश चतुर्थी देगी अति उत्तम फल, गणपति की स्थापना संग ऐसे करें बप्पा का स्वागत

हिन्दू धर्मशास्त्रों में 33 कोटि देवी-देवताओं में प्रथमपूज्य देव भगवान श्रीगणेश जी को माना गया है, जिनकी महिमा अनन्त है. गणेश पुराण के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष के चतुर्थी तिथि के दिन श्रीगणेश का प्राकट्य (Ganesh Chaturthi 2022) हुआ था.

Etv Bharat
Ganesh Chaturthi 2022

By

Published : Aug 31, 2022, 7:42 AM IST

वाराणसी: हिन्दू धर्मशास्त्रों में 33 कोटि देवी-देवताओं में प्रथमपूज्य देव भगवान श्रीगणेश जी को माना गया है, जिनकी महिमा अनन्त है. भारतीय संस्कृति में हिन्दू पौराणिक मान्यता के अनुसार सर्वविघ्नविनाशक अनन्तगुण विभूषित बुद्धिप्रदायक सुखदाता मंगलमूर्ति प्रथम पूज्यदेव भगवान श्री गणेश जी के जन्मोत्सव का महापर्व उमंग व उल्लास के साथ मनाने की धार्मिक मान्यता है.

गणेश पुराण के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष के चतुर्थी तिथि के दिन श्रीगणेश का प्राकट्य हुआ था. मध्याह्न के समय रहने वाली चतुर्थी तिथि के दिन जन्मोत्सव मनाया जाता है. शुक्लपक्ष के भाद्रपद की चतुर्थी तिथि को 'डेला चौथ' या 'पत्थर चौथ' के नाम से भी जाना जाता है. ऐसी मान्यता है कि भाद्रपद के शुक्लपक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन चन्द्रदर्शन का निषेध है.

इस दिन चन्द्रदर्शन नहीं किया जाता है. यदि भूलवश चन्द्रदर्शन हो भी जाए तो आरोप-प्रत्यारोप और मिथ्या कलंक लगने की सम्भावना रहती है. ग्रन्थों के मुताबिक भगवान श्रीकृष्ण पर स्यमन्तकर्माण की चोरी का आरोप लगा था. चन्द्रदर्शन के दोष के शमन के लिए श्रीमद्भागवत महापुराण के दशम स्कन्ध के सत्तावनवें अध्याय में वर्णित स्यमन्तकहरण के प्रसंग का कथन व श्रवण करना चाहिए अथवा 'ये श्रुण्वन्ति आख्यानम् स्यमन्तक मनियकम्. चन्द्रस्य चरितं सर्वं तेषां दोषो ना जायते.' इस मन्त्र का अधिकतम संख्या में जप करना चाहिए.

इसे भी पढ़ेंःकाशी में भक्तों का कष्ट हरते हैं 'चिंतामणि गणेश', जानें क्या हैं मान्यताएं

प्रख्यात ज्योतिषविद् विमल जैन ने बताया कि शुक्लपक्ष की चतुर्थी तिथि वरद वैनायकी श्रीगणेश चतुर्थी एवं सिद्ध वैनायक श्रीगणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) के नाम जानी जाती है. इस बार भाद्रपद शुक्लपक्ष की चतुर्थी तिथि 31 अगस्त, बुधवार को पड़ रही है. चतुर्थी तिथि 30 अगस्त मंगलवार को दिन में 3 बजकर 34 मिनट पर लगेगी जो कि अगले दिन 31 अगस्त, बुधवार को दिन में 3 बजकर 23 मिनट तक रहेगी. मध्याह्न व्यापिनी चतुर्थी तिथि का मान 31 अगस्त बुधवार को होने से व्रत उपवास इसी दिन रखा जाएगा. बुधवार का दिन श्रीगणेश जी का दिन माना गया है. बुधवार के दिन श्रीगणेशजी का जन्मोत्सव होने से इस दिन श्रीगणेशजी का दर्शन पूजन करके व्रत रखने पर अलौकिक शान्ति मिलती है.

पूजा का विधान
ज्योतिषविद् विमल जैन ने बताया कि व्रतकर्ता को स्नान दान ध्यान आदि करके पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके अपने दाहिने हाथ में जल, पुष्प, फल, गन्ध व कुश लेकर श्रीगणेश चतुर्थी के व्रत का संकल्प लेना चाहिए श्रीगणेशजी को दूर्वा एवं मोदक अति प्रिय है, जिनसे श्रीगणेश जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं. श्री गणेश जी का नयनाभिराम मनमोहक और अलौकिक श्रृंगार करके उन्हें दूर्वा एवं दूर्वा को माला, मोदक (लड्डू), अन्य मिष्ठान्न ऋतुफल आदि अर्पित करने चाहिए. विशेष तौर पर शुद्ध देशी घी एवं मेवे से बने मोदक अवश्य अर्पित किए जाने चाहिए. श्रीगणेश जी की महिमा में उनकी विशेष अनुकम्पा प्राप्ति के लिए श्रीगणेश स्तुति, श्रीगणेश चालीसा, श्रीगणेश सहस्रनाम का पाठ करना चाहिए. साथ ही श्रीगणेश जी से सम्बन्धित विभिन्न मन्त्रों का जप करना लाभकारी रहता है. श्रीगणेश चतुर्थी का व्रत महिला पुरुष एवं विद्यार्थियों के लिए समानरूप से फलदायी है. श्रीगणेश पुराण के अनुसार भक्तिभाव और पूर्ण आस्था के साथ किए गए वरद वैनायकी श्रीगणेश चतुर्थी के व्रत से जीवन में सुख-सौभाग्य की अभिवृद्धि होती है, साथ ही जीवन में मंगल कल्याण होता रहता है.

श्रीगणेश जी का प्राकट्य
ब्रहापुराण के अनुसार माता पार्वती ने अपने देह के मैल से भगवान श्रीगणेशजी का सृजन कर उन्हें द्वार पर पहरा देने के लिए बिठाकर स्नान करने चली गई थी. तभी वहां भगवान शिवजी आ गए. भगवान श्रीगणेशजी ने माता की आज्ञा पर शिवजी को अन्दर प्रवेश नहीं करने दिया. इस पर भगवान शिवजी ने क्रोधित होकर श्रीगणेशजी का सिर बिच्छेद कर दिया, जो चन्द्रमण्डल पर जाकर टिक गया. बाद में शिवजी को वास्तविकता मालूम होने पर श्री गणेश जी को हाथी के नवजात शिशु का सिर लगा दिया. सिर विच्छेदन के पश्चात श्री गणेश जी का मुख चन्द्रमण्डल पर सुशोभित हो गया, जिसके फलस्वरूप चन्द्रमा को अर्घ्य देने की परम्परा प्रारम्भ हो गई.
इसे भी पढ़ेंःयूपी में सबसे बड़ी गणेश की प्रतिमा आगरा में, गणेश चतुर्थी के दिन होगी स्थापित

ABOUT THE AUTHOR

...view details